रुद्रपुर- इंटरस्कूल डिबेट काम्पेटेशन में भारतीयम का रहा दबदबा, अंजिका, मान्य और लिंडा ने मारी बाजी

Bhartiyam International school, रुद्रपुर में चल रही इंटरस्कूल डिबेट काम्पेटेशन ‘विवद्द’ में भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल का दबदबा रहा। बेस्ट प्रोमिसिंग स्पीकर सुब जूनियर, बेस्ट प्रोमिसिंग स्पीकर सीनियर, बेस्ट इंटेरजेक्टर सीनियर समेत विद्यालय की छात्राओं ने कुल 5 पदक अपने नाम किये। प्रतियोगिता में हल्द्वानी,रुद्रपुर, किच्छा और बिलासपुर के 16 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। कान्फ्लांइस वल्रड
 | 
रुद्रपुर- इंटरस्कूल डिबेट काम्पेटेशन में भारतीयम का रहा दबदबा, अंजिका, मान्य और लिंडा ने मारी बाजी

Bhartiyam International school, रुद्रपुर में चल रही इंटरस्कूल डिबेट काम्पेटेशन ‘विवद्द’ में भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल का दबदबा रहा। बेस्ट प्रोमिसिंग स्पीकर सुब जूनियर, बेस्ट प्रोमिसिंग स्पीकर सीनियर, बेस्ट इंटेरजेक्टर सीनियर समेत विद्यालय की छात्राओं ने कुल 5 पदक अपने नाम किये। प्रतियोगिता में हल्द्वानी,रुद्रपुर, किच्छा और बिलासपुर के 16 स्कूलों ने प्रतिभाग किया।

रुद्रपुर- इंटरस्कूल डिबेट काम्पेटेशन में भारतीयम का रहा दबदबा, अंजिका, मान्य और लिंडा ने मारी बाजी

कान्फ्लांइस वल्रड स्कूल में तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में भारतीयम ने सुब सूनियर और सीनियर श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त किया। सुब जूनियर वर्ग में मान्य अरोरा और सीनियक वर्ग में अंजिका रेचन बेस्ट प्रोमिसिंग स्पीकर रहे। वही जर्मनी मूल की लिंडा सेंड्रा देद्नस्की को बेस्ट इंटेरजेक्टर का अवार्ड मिला। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक भारत गोयल, गुरजीत सिंह कामरा और प्रधानाचार्य शिखा गौतम ने बच्चों को बधाई दी।