रुद्रपुर-भारतीयम स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शंखनाद, इन छात्रों ने मारी बाजी

Rudrapur News- आज से भारतीयम स्कूल में आठवीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ अनेक रंगारंग कार्यक्रमंों के साथ हो गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक भारत गोयल ने मुख्य अतिथि नगेन्द्र शर्मा क्रीड़ा अधिकारी एवं सचिव स्पोटर्स काउंसिल कुमाऊॅ विश्वविद्यालय नैनीताल का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिहन देकर किया। गत वर्ष कई क्रीडा प्रतियोगिताओं के
 | 
रुद्रपुर-भारतीयम स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शंखनाद, इन छात्रों ने मारी बाजी

Rudrapur News- आज से भारतीयम स्कूल में आठवीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ अनेक रंगारंग कार्यक्रमंों के साथ हो गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक भारत गोयल ने मुख्य अतिथि नगेन्द्र शर्मा क्रीड़ा अधिकारी एवं सचिव स्पोटर्स काउंसिल कुमाऊॅ विश्वविद्यालय नैनीताल का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिहन देकर किया। गत वर्ष कई क्रीडा प्रतियोगिताओं के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी अजयवीर सिंह, मन्नत संधू तथा ईशान चावला ने मशाल प्रज्ज्वलित की। मुख्य अतिथि ने रंग-बिरंगे गुब्बारे छोडक़र तथा शांति और सौहार्द के प्रतीक कबूतर उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। चारों सदनों के छात्रों द्वारा परेड प्रस्तुत की गई। कदम से कदम मिलाते हुए छात्रों की परेड मनमोहक थी। परेड का निरीक्षण मुख्य अतिथि ने किया। चारों सदनों के कप्तानों ने खेल कप्तान शिवांश सुन्दास के नेतृत्व में खेल के नियमों का पालन करने तथा खेलों की गरिमा बनाए रखने की शपथ ली।

रुद्रपुर-भारतीयम स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शंखनाद, इन छात्रों ने मारी बाजी

इस अवसर पर अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जूनियर छात्रों द्वारा प्रस्तुत शुगर पाई क्वीटीज, जौली होपर्स, राइमिक सिम्फनी आदि कार्यक्रमों ने जहॉ दर्शकों को भाव-विभोर किया, वही सीनियर छात्रों द्वारा प्रस्तुुत एपिक फिट, फैसिनेटिंग रोलर्स आदि के साथ ही मार्शल आर्ट, स्कैटिंग तथा घुड़दौड़ विशेष आकर्षण के केन्द्र रहे। प्रथम दिन जूनियर बालक तथा बालिका वर्ग की रिले रेस 200 मीटर रेस 800 मीटर रेस तथा 600 मीटर रेस हुई। सीनियर बालक तथा बालिका वर्ग में 100 मीटर रेस के साथ ही ऊंची कूद लंबी कूद शॉट पुट त्रिकूद हुई। सब जूनियर बालक तथा बालिका वर्ग में 200 मीटर रेस के साथ ही विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताए हुई।

रुद्रपुर-भारतीयम स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शंखनाद, इन छात्रों ने मारी बाजी

जूनियर रिले रेस बालिका वर्ग में नियति, चर्चिका, भव्या एवं मनिष्ठा ने स्वर्णपदक पल्लवी, समृद्धि, मन्नत एवं शिफत ने रजत पदक मान्या, अनन्या, टिशिका एवं आन्या ने कांस्य पदक प्राप्त किया। जूनियर रिले रेस बालक वर्ग में सुखराज, अर्णव, गौरव एवं शिखर ने स्वर्णपदक जसराज, विशेष, वासु एवं ललित ने रजत पदक शिवांश, परीक्षित, आयुष्मान एवं अब्बास ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सब जूनियर बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में अंतरा ने प्रथम ऐश्वर्या ने द्वितीय तथा मन्नत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर सीनियर बालक तथा बालिका वर्ग में भूमिका एवं अंशु ने स्वर्णपदक आजरा एवं प्रवीण ने रजतपदक सौम्या जोशी एवं अनमोल ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग शॉटपुट में जोधा सिंह, अजयवीरसिंह , गुरविन्दर सिंह क्रमश: प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर बालिका वर्ग लॉग जम्प में प्रतिभा ने स्वर्णपदक अलमास ने रजतपदक तथा रेणु ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

रुद्रपुर-भारतीयम स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शंखनाद, इन छात्रों ने मारी बाजी
मुख्य अतिथि नगेन्द्र शर्मा ने कहा कि खेल दिवस विद्यार्थी जीवन का यादगार दिवस होता है। पढ़ाई के साथ खेलकूदेंा में भी छात्रों की सहभागिता अनिवार्य है। खेल जहॉ शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक होते हैं, वहीं इनसे जीवन मूल्यों की शिक्षा भी मिलती है। उन्होंने भारतीयम विद्यालय द्वारा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे कार्यक्रमों संदर्भ में कहा कि रुद्रपुर में शिक्षा को एक नया आयाम देने का जो प्रयास भारतीयम विद्यालय द्वारा किया जा रहा वह सराहनीय है । प्रधानाचार्या शिखा गौतम ने विद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जहॉ विद्यार्थियों से खेल भावना बनाए रखने का आहवान किया साथ ही अभिभावकों से भारतीयम विद्यालय के भावी लक्ष्य प्लास्टिक रहित भारतीयम बनाने में सहयोग की आकांक्षा व्यक्त की।

रुद्रपुर-भारतीयम स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शंखनाद, इन छात्रों ने मारी बाजी

इस अवसर पर राकेश गोयल , जसविन्दर सिंह कामरा, सरबजीत कौर, आशा गोयल, स्मृति गोयल, गुरजीत सिंह कामर,आभा पटेल प्रधानाचार्या जी डी गोयनका, राणा रनवीर सिंह प्रधानाचार्य फिप्त सेन्टनरी, रश्मि आनंद उप प्रधानाचार्या डीपीएस हल्द्वानी, भूपेश चन्द्र दुम्का, अध्यक्ष जिला टैक्स बार एशोसिएशन, गिरीश चन्द्र पाठक अध्यक्ष जिला क्रिकेट एसोसिएशन जनार्दन डुंगरकोटि, रमेशचन्द्र लोहनी, आशीष बैरागी एवं ललिता सहित विद्यालय के सभी शिक्षक तथा गणमान्य अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल सिंह नेगी तथा आकांक्षा अरोडा ने किया।