रुद्रपुर-20 लाख की स्मैक के साथ महिला-पुरूष गिरफ्तार, यूपी के इस जिले से जुड़ा था बड़ा नेटवर्क

रुद्रपुर-आये दिन अपराधों के लिए सबसे बड़ा गढ़ बना ऊधमसिंह नगर में कुमाऊं एसटीएफ की टीम के हाथ एक बड़ी सफलता लगी। एसटीएफ ने दो लोगों को 20 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। दोनों उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले है। दोनों से एसटीएफ ने 201 ग्राम स्मैक बरामद की। बताया जा
 | 
रुद्रपुर-20 लाख की स्मैक के साथ महिला-पुरूष गिरफ्तार, यूपी के इस जिले से जुड़ा था बड़ा नेटवर्क

रुद्रपुर-आये दिन अपराधों के लिए सबसे बड़ा गढ़ बना ऊधमसिंह नगर में कुमाऊं एसटीएफ की टीम के हाथ एक बड़ी सफलता लगी। एसटीएफ ने दो लोगों को 20 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। दोनों उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले है। दोनों से एसटीएफ ने 201 ग्राम स्मैक बरामद की। बताया जा रहा है कि लंबे समय से स्मैक की सप्लाई हो रही थी। वहीं अधिकांश मामलों में स्मैक का यूपी से सप्लाई की बात ही सामने आयी है। चाहे तस्कर नैनीताल जिले में पकड़े हो या फिर ऊधमसिंह नगर जिले में।.

रुद्रपुर-20 लाख की स्मैक के साथ महिला-पुरूष गिरफ्तार, यूपी के इस जिले से जुड़ा था बड़ा नेटवर्क

बरेली से ला रहे थे स्मैक

गुप्त सूचना पर एसटीएफ की टीम नेे पुलभट्टा थाना क्षेत्र एक महिला और पुरूष की चेकिंग की तो टीम के होश उड़ गये। दोनों के पास से 201 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 20 लाख से अधिक बताई जा रही है। जिसके बाद एसटीएफ ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पूछताछ में उन्होंने अपना नाम रीना और गुलवेज खां मीरगंज बरेली के रहने वाले हैं। दोनों बरेली से स्मैक लाकर ऊधमसिंह नगर जिले में सप्लाई करने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी इससे पहले भी स्मैक की सप्लाई कर चुके हैं। एसटीएफ की टीम द्वारा दोनों के खिलाफ पुलभट्टा थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।