रुद्रप्रयाग-दो महीने बाद रिटायर्ड होने वाले थे साहब, उससे पहले व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दी अश्लील फोटो अब हुई ये बड़ी कार्यवाही

रुद्रप्रयाग– कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रशासन की ओर से बनाए गए एक व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील फोटो डालने के आरोपी अफसर को पद से हटा दिया गया है। इस मामले में सीडीओ की जांच रिपोर्ट के बाद डीएम ने यह कार्रवाई की। जिसमें आरोपी अफसर से तीन दिन में स्पष्टीकरण भी मांगा गया
 | 
रुद्रप्रयाग-दो महीने बाद रिटायर्ड होने वाले थे साहब, उससे पहले व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दी अश्लील फोटो अब हुई ये बड़ी कार्यवाही

रुद्रप्रयाग– कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रशासन की ओर से बनाए गए एक व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील फोटो डालने के आरोपी अफसर को पद से हटा दिया गया है। इस मामले में सीडीओ की जांच रिपोर्ट के बाद डीएम ने यह कार्रवाई की। जिसमें आरोपी अफसर से तीन दिन में स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेसिंग के पालन की निगरानी के लिए डीएम मंगेश घिल्डियाल की पहल पर कोविड-19 व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था। इस ग्रुप में सीडीओ, डीडीओ, बीडीओ, सीएमओ, डीडीओ, सीबीओ, एसीओ समेत अन्य जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी शामिल थे।

रुद्रप्रयाग-दो महीने बाद रिटायर्ड होने वाले थे साहब, उससे पहले व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दी अश्लील फोटो अब हुई ये बड़ी कार्यवाही

बताया जा रहा है कि रात में एक अधिकारी ने इसमें अपनी अश्लील फोटो डाल दीडीएम इसी ग्रुप के जरिये जरूरी निर्देश भी दे रहे थे, लेकिन बीते सप्ताह ग्रुप में शामिल एक ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ने रात के वक्त इसमें अपनी अश्लील फोटो डाल दी। अगली सुबह जैसे ही अधिकारियों ने मोबाइल खोले हर कोई इस फोटो को देखकर दंग रह गया। इसके बाद डीएम ने मामले की जांच सीडीओ को सौंपी थी। बृहस्पतिवार को जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम ने ब्लाक स्तरीय अधिकारी को उनके पद से हटा दिया।यह अफसर दो माह बाद ही सेवानिवृत्त होने वाले थे।