Rudram-1: भारत की पहली स्वदेशी एंटी रेडिएशन मिसाइल का सफल परीक्षण, हवा में कर सकती है वार

दुनिया भर में एक बार फिर से रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने इतिहास रचा है। डीआरडीओ ने आज एंटी रेडिएशन मिसाइल ‘रुद्रम-1’ (anti radiation missile Rudram-1) का सफल परीक्षण किया। डीआरडीओ द्वारा बनाई गई यह मिसाइल पूरी तरह से स्वनिर्मित है। The New Generation Anti-Radiation Missile (Rudram-1) which is India’s first indigenous anti-radiation
 | 
Rudram-1: भारत की पहली स्वदेशी एंटी रेडिएशन मिसाइल का सफल परीक्षण, हवा में कर सकती है वार

दुनिया भर में एक बार फिर से रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने इतिहास रचा है। डीआरडीओ ने आज एंटी रेडिएशन मिसाइल ‘रुद्रम-1’ (anti radiation missile Rudram-1) का सफल परीक्षण किया। डीआरडीओ द्वारा बनाई गई यह मिसाइल पूरी तरह से स्वनिर्मित है।

बता दें कि इस मिसाइल का परीक्षण सुखोई-30 फाइटर एयरक्राफ्ट (Sukhoi-30 fighter aircraft) से किया गया है। भारत के लिए यह बड़ी कामयाबी है क्योंकि देश में बनी यह पहली ऐसी मिसाइल है जो किसी भी ऊंचाई से दागी जा सकती है। खास बात यह है कि यह मिसाइल हर तरह के सिग्नल और रेडिएशन (signal and radiation) को पकड़ सकती है। साथ ही अपनी रडार में लाकर यह मिसाइल नष्ट कर सकती है।
                   http://www.narayan98.co.in/
Rudram-1: भारत की पहली स्वदेशी एंटी रेडिएशन मिसाइल का सफल परीक्षण, हवा में कर सकती है वार                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8