रुडक़ी-धमाके के साथ उड़ी दुकान 11 लोग गंभीर रूप से घायल, पढिय़े पूरे हादसे की खबर

रुडक़ी- आज मंगलौर नगर के बालाजी स्वीट्स पर गैस सिलेंडर फटने से जबरदस्त धमाका हुआ। हादसे में करीब 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। कई लोगों की हालत चिंताजनक है। धमाका इतना जोरदार रहा कि आसपास की बिल्डिंगों को भी उससे नुकसान पहुंचा है। मौके पर पुलिस तथा अन्य अधिकारी मौजूद हैं। फायर
 | 
रुडक़ी-धमाके के साथ उड़ी दुकान 11 लोग गंभीर रूप से घायल, पढिय़े पूरे हादसे की खबर

रुडक़ी- आज मंगलौर नगर के बालाजी स्वीट्स पर गैस सिलेंडर फटने से जबरदस्त धमाका हुआ। हादसे में करीब 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। कई लोगों की हालत चिंताजनक है। धमाका इतना जोरदार रहा कि आसपास की बिल्डिंगों को भी उससे नुकसान पहुंचा है। मौके पर पुलिस तथा अन्य अधिकारी मौजूद हैं। फायर ब्रिगेड को बुलाया जा रहा है।

देहरादून-अब गरीब को ऐसे मिलेगा पीएम स्वनिधि का लाभ, मुख्य सचिव ने दिये अधिकारियों को ये निर्देश

गंभीर रूप घायलों में फरीद पुत्र एजाज उम्र 16 वर्ष निवासी मोहल्ला मदनपुरा मंगलौर वर्कर, सचिन पाल पुत्र मदन पाल उम्र 25 वर्ष निवासी मुंडेट वर्कर, अमरीश पुत्र आत्माराम ग्राम थितकी कवायद पुर ग्राहक, दीपचंद पुत्र नानू उम्र 23 वर्ष निवासी बाराबंकी लखनऊ , नौशाद पुत्र अशरफ निवासी नगला कुबड़ा ग्राहक, शहराज पत्नी नौशाद निवासी ग्राहक, मिंटू कश्यप पुत्र धर्मपाल निवासी थितकी कवायदपुर, पंकज कश्यप पुत्र ओमपाल निवासी थितकी कवायद पुर उपरोक्त एसपी क्राइम देहरादून के साथ हमराह में तैनात है । जबकि अशरफ पुत्र लियाकत उम्र 32 वर्ष निवासी अकबरपुर, शाकिब पुत्र सलीम निवासी बागोंवाली ज्वालापुर और अक्षय पुत्र मुकेश उम्र 30 वर्ष निवासी मुंडेट ग्राहक घायल हो गये। जिसमें फरीद, दीपचंद, पंकज कुमार, अशरफ की हालत नाजुक बनी हुई है जिन्हें रेफर कर दिया है। फिलहाल मौके पर पुलिस तथा अन्य अधिकारी मौजूद हैं।