देहरादून- कार, बाइक के लिए लेना चाहते है वीआईपी नबंर, तो यहां लगाए बोली

देहरादून- न्यूज टुडे नेटवर्क: अपनी गाड़ियों की नबंर प्लेटों में अनोखे वीआईपी नबंरों को पसंद करने वालों के लिए परिवहन विभाग नई सीरीज के नंबरों को उपभोक्ताओं के लिए खोलने जा रहा है। एक मई से आरटीओ विभाग इन नंबरों की ऑनलाइन बोली लगाने जा रहा है। एआरटीओ अरविंद पांडे द्वारा दी गई जाकारी अनुसार
 | 
देहरादून- कार, बाइक के लिए लेना चाहते है वीआईपी नबंर, तो यहां लगाए बोली

देहरादून- न्यूज टुडे नेटवर्क: अपनी गाड़ियों की नबंर प्लेटों में अनोखे वीआईपी नबंरों को पसंद करने वालों के लिए परिवहन विभाग नई सीरीज के नंबरों को उपभोक्ताओं के लिए खोलने जा रहा है। एक मई से आरटीओ विभाग इन नंबरों की ऑनलाइन बोली लगाने जा रहा है। एआरटीओ अरविंद पांडे द्वारा दी गई जाकारी अनुसार एक से छह मई तक नंबरों के आवेदन को लेकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद ऑनलाइन बोली की प्रक्रिया होगी। उन्होंने जाकारी दी कि इस बार आठ से दस मई की शाम चार बजे तक ऑनलाइन बोली लगाई जाएगी। बोली के दो दिन बाद तक शेष रकम जमा कराने पर ही नंबर अलॉट होगा। जिन आवेदकों की बोली नहीं लगेगी, उनके दस हजार की राशि बैंक ड्राफ्ट के जरिए लौटा दी जाएगी।

देहरादून- कार, बाइक के लिए लेना चाहते है वीआईपी नबंर, तो यहां लगाए बोली

यह है नये सीरीज के नबंर

यूके 07-डीएम सीरीज में 0001, 0002, 0003, 0004, 0005, 0006, 0007, 0008, 0009, 0011, 0022, 0033, 0044, 0055, 0066, 0077, 0088, 0099, 0100, 0101, 0777, 0786, 0999, 1111, 2222, 3333, 4444, 5555, 6666, 7000, 7272, 7777, 7979, 8888, 9000, 9191 और 9999 नबंरों की बोली लगाई जाएगी। वही यूके07-डीएल सीरीज में 0033, 0044, 0055, 0066, 0088, 0100, 0101, 0786, 2222, 3333, 6666, 7070, 7272 और 7979 नबंर बोली में शामिल होंगे।

देहरादून- कार, बाइक के लिए लेना चाहते है वीआईपी नबंर, तो यहां लगाए बोली

डेढ़ साल पहले शुरू की प्रक्रिया

परिवहन विभाग ने दिल्ली, पंजाब और हरियाणा की तर्ज पर वाहनों के लिए फैंसी नंबरों की ऑनलाइन बोली की प्रक्रिया डेढ़ साल पहले शुरू की थी। इससे विभाग की जमकर चांदी कट रही। सबसे ज्यादा मांग 0001 की है। यह नंबर पौने पांच लाख में बिक चुका है और हर बार इसकी बोली में रकम बढ़ती जा रही। नंबर की चाहत वालों को दस हजार रुपये देकर रजिस्ट्रेशन कराना होता है और फिर ऑनलाइन बोली लगाई जाती है।