अल्मोड़ा-हल्द्वानी की रोशनी को अल्मोड़ा आपरेशन स्माईल टीम ने परिजनों से मिलाया, बेटी को देख भावुक हुई मां

Almora News- अल्मोड़ा पुलिस ने हाल ही के दिनों में कई गुमशुदाओं को खोजकर उनके परिजनों से मिलाने का काम किया है। अब एक किशोरी को उसके परिजनों से मिलाकर पुलिस ने सबका दिल जीत लिया। किशोरी पिछले चार महीने से गायब थी। पुलिस के अनुसार किशोरी गृह रुद्रपुर से अल्मोड़ा राजकीय किशोरी बाल गृह
 | 
अल्मोड़ा-हल्द्वानी की रोशनी को अल्मोड़ा आपरेशन स्माईल टीम ने परिजनों से मिलाया, बेटी को देख भावुक हुई मां

Almora News- अल्मोड़ा पुलिस ने हाल ही के दिनों में कई गुमशुदाओं को खोजकर उनके परिजनों से मिलाने का काम किया है। अब एक किशोरी को उसके परिजनों से मिलाकर पुलिस ने सबका दिल जीत लिया। किशोरी पिछले चार महीने से गायब थी। पुलिस के अनुसार किशोरी गृह रुद्रपुर से अल्मोड़ा राजकीय किशोरी बाल गृह बख भेजी गई थी। जिसके बाद स्माइल टीम ने लगातार किशोरी से उसका नाम वह पता जानने की कोशिश की। अंत में सफलता उनके हाथ लगी। किशोरी ने अपने को हल्द्वानी फूलचौड़ का बताया।

अल्मोड़ा-हल्द्वानी की रोशनी को अल्मोड़ा आपरेशन स्माईल टीम ने परिजनों से मिलाया, बेटी को देख भावुक हुई मां

पूछताछ में किशोरी ने बताया कि उसका नाम रोशनी है उसके पिता का नाम मुन्ना लाल कश्यप जो फूलचौड़ में रहते है। जानकारी जुटाकर टीम ने परिजनों का पता लगाया। परिजनों तक सूचना पहुंची तो वह खुश होकर बेटी को पाने के लिए अल्मोड़ा दौड़ आये। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी पिछले 4 माह से लापता थी। किशोरी की उम्र मात्र 12 वर्ष है। अपनी बेटी को सकुशल पाकर परिजनों ने स्माइल टीम का आभार जताया। जिसके बाद परिजन उसे अपने साथ हल्द्वानी ले गये।