मेलबर्न- रोहित तुम छक्का मार दोंगे तो मैं ऐसा करूंगा, चर्चा में आया ऑस्ट्रेलिया का यह खिलाड़ी

मेलबर्न- न्यूज टुडे नेटवर्क- चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने 443 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी। इस दौरान स्लेजिंग का एक मजेदार मामला सामना आया। पर्थ टेस्ट में टिम पेन और विराट कोहली के बीच बातचीत हुई थी जिसे मजाक भी कहा गया था। ऐसा ही
 | 
मेलबर्न- रोहित तुम छक्का मार दोंगे तो मैं ऐसा करूंगा, चर्चा में आया ऑस्ट्रेलिया का यह खिलाड़ी

मेलबर्न- न्यूज टुडे नेटवर्क- चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने 443 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी। इस दौरान स्लेजिंग का एक मजेदार मामला सामना आया। पर्थ टेस्ट में टिम पेन और विराट कोहली के बीच बातचीत हुई थी जिसे मजाक भी कहा गया था। ऐसा ही मामला आज मेलबर्न में हुआ। एक बार फिर टिम पेन चर्चा में आ गये। इस बार वे रोहित शर्मा से कुछ कहते नजर आए और यह बात स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई। टिम पेन ने रोहित को उकसाने के लिए आईपीएल का जिक्र किया। स्टंप माइक से यह बातचीत सुनकर कॉमेंटेटर भी हंस पड़े, जबकि रोहित ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। बता दें कि एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में रोहित बड़ा शॉट लगाते हुए नाथन लॉयन की गेंद पर आउट हुए थे। रोहित पहले भी कई बार बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हुए हैं पेन ने इसी का फायदा उठाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हुए।

मेलबर्न- रोहित तुम छक्का मार दोंगे तो मैं ऐसा करूंगा, चर्चा में आया ऑस्ट्रेलिया का यह खिलाड़ी

रोहित छक्का मार देते हैं तो मैं मुंबई को सपोर्ट करूंगा

आज टेस्ट के दूसरे दिन की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के बाद रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने आये। रोहित शर्मा काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं, इसको देखते हुएपेन ने रोहित को उकसाने के लिए उनका ध्यान बंटाने की कोशिश की। इस दौरान रोहित के आने के बाद पेन ने स्लिप पर खड़े एरोन फिंच से आईपीएल के बारे में बातें करने लेगय। पेन ने फिंच से कहा कि आप तो कई आईपीएल टीमों के साथ खेल चुके हैं, लेकिन मैं हमेशा कन्फ्यूज ही रहता हूं कि राजस्थान या मुबंई में से किसको सपोर्ट करूं, पर अगर आज रोहित छक्का मार देते हैं तो मैं मुंबई को सपोर्ट करूंगा।