Rohilkhand University Exam 2020: परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी न होने पर 67 केंद्रों को नोटिस

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी (Rohilkhand University) की मुख्य परीक्षाओं में ऑनलाइन (online) निगरानी की जानी है। शिक्षण केंद्रों पर सीसीटीवी (CCTV) ना होने की वजह से नोटिस जारी कर दिया गया है। इन केंद्रों से जवाब मांगा गया है कि अभी तक सीसीटीवी कैमरे क्यों नहीं लगाए गए हैं। यूनिवर्सिटी ने कंट्रोलरूम (control room) तैयार कर लिया
 | 
Rohilkhand University Exam 2020: परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी न होने पर 67 केंद्रों को नोटिस

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी (Rohilkhand University) की मुख्य परीक्षाओं में ऑनलाइन (online) निगरानी की जानी है। शिक्षण केंद्रों पर सीसीटीवी  (CCTV) ना होने की वजह से नोटिस जारी कर दिया गया है। इन केंद्रों से जवाब मांगा गया है कि अभी तक सीसीटीवी कैमरे क्‍यों नहीं लगाए गए हैं। यूनिवर्सिटी ने कंट्रोलरूम (control room) तैयार कर लिया है और कंट्रोलरूम से एमबीबीएस  (MBBS) की परीक्षाओं की निगरानी भी शुरू हो गई है
Rohilkhand University Exam 2020: परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी न होने पर 67 केंद्रों को नोटिस
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की मुख्य परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होगी। इसके लिए 317 परीक्षा केंद्र (exam center) बनाए गए हैं। जहां 4.75 लाख परीक्षार्थी तीन पारियों में परीक्षा देंगे। प्रशासन की ओर से परीक्षा नकल रहित कराने के लिए त्रिस्तरीय ऑनलाइन मॉनिटरिंग (three level online monitering) लागू की गई है। इसमें एक कंट्रोल रूम शासन स्तर पर, दूसरा प्रशासन स्तर पर और तीसरा यूनिवर्सिटी स्तर पर बनाया गया है। इसके लिए क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने सभी केंद्रों से सीसीटीवी, डीवीआर की रिपोर्ट को आईपी एड्रेस (IP address) के साथ ही मांगा है ताकि सभी परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन निगरानी की जा सके।

इसमें से अभी 250 केंद्रों ने आई पी एड्रेस नहीं दिया है और कई परीक्षा केंद्र ऐसे हैं जिन्होंने गलत आईपी एड्रेस दे दिया है। यह बात सामने आने पर क्षेत्रीय उच्च अधिकारी ने फटकार लगाई सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए हैं जिसकी वजह से वह आईपी एड्रेस भी नहीं दे पाए हैं। उच्च अधिकारी ने इन केंद्रों को नोटिस जारी कर दिया है।