नैनीताल- दावानल की बढ़ती घटनाओं ने उड़ाई वन विभाग की नींद, आग बुझाने पहुंचे रेंजर हुए बेहोश

नैनीताल- न्यूज टुडे नेटवर्क: गर्मी बड़ते ही पहाड़ों के जंगलो में आग लगने की घटनायें भी तेजी से बड़ जाती। आग इतनी जबरदस्त होती है कि इसपर काबू पाने में वन विभाग के भी पसीने छूट जाते है। आज सरोवरनगरी से पांच किमी दूर पाइंस और जोखिया के जंगल में दोपहर तेज आग भड़क उठी।
 | 
नैनीताल- दावानल की बढ़ती घटनाओं ने उड़ाई वन विभाग की नींद, आग बुझाने पहुंचे रेंजर हुए बेहोश

नैनीताल- न्यूज टुडे नेटवर्क: गर्मी बड़ते ही पहाड़ों के जंगलो में आग लगने की घटनायें भी तेजी से बड़ जाती। आग इतनी जबरदस्त होती है कि इसपर काबू पाने में वन विभाग के भी पसीने छूट जाते है। आज सरोवरनगरी से पांच किमी दूर पाइंस और जोखिया के जंगल में दोपहर तेज आग भड़क उठी। आग की चपेट में आने से छावनी परिषद का सड़क किनारे बने पार्क को नुकसान पहुंचा है। हालाकिं वन कर्मचारियों समेत कैंट के कर्मचारियों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उधर हल्द्वानी रोड के समीपवर्ती ताकुला के जंगल में भी भयंकर आग लगी है।

नैनीताल- दावानल की बढ़ती घटनाओं ने उड़ाई वन विभाग की नींद, आग बुझाने पहुंचे रेंजर हुए बेहोश

वन विभाग की खुल रही पोल

बता दें कि गर्मी बढ़ते ही बढ़ते ही दावानल की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। ऐसे में वन विभाग के इंतजाम की भी पोल खुल रही है। वन विभाग की मनोरा रेंज अंर्तगत एरीज बैंड के पास भड़की आग ने विकराल रुख ले लिया है। इतना ही नहीं आग बुझाने पहुंचे रेंजर एनके जोशी बेहोश तक हो गए हैं। डीएफओ बीजूलाल के अनुसार आग बुझाने में कर्मचारियों के साथ ही पुलिसकर्मियों का सहयोग लिया गया है। फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है और आग बढ़ती जा रही है। आग से ग्रामीणों की फसल भी जलकर राख हो रही है। डीएफओ के अनुसार फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश चल रही है। उधर भवाली रोड में लड़ियाकांटा के जंगल में भी भीषण आग लगी है। दावानल की बढ़ती घटनाओं से वन विभाग में हड़कंप है।