ऋषिकेश-जब पानी के टैंक में दिखा 18 फीट का अजगर, तो उड़ गये ग्रामीणों के होश

ऋषिकेश-गर्मियों के मौसम में सांपों ने बाहर निकलना शुरू कर दिया है। कई बार सांप आबादी क्षेत्र में घुस जाते है। ऐसे में मानव और वन्य जीवों के बीच संघर्ष देखने को मिलता है। एक अजगर पानी की टैंक में घुस गया। घटना बडक़ोट वन रेंज के कोडारना गांव की है। ग्रामीणों की सूचना पर
 | 
ऋषिकेश-जब पानी के टैंक में दिखा 18 फीट का अजगर, तो उड़ गये ग्रामीणों के होश

ऋषिकेश-गर्मियों के मौसम में सांपों ने बाहर निकलना शुरू कर दिया है। कई बार सांप आबादी क्षेत्र में घुस जाते है। ऐसे में मानव और वन्य जीवों के बीच संघर्ष देखने को मिलता है। एक अजगर पानी की टैंक में घुस गया। घटना बडक़ोट वन रेंज के कोडारना गांव की है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने 18 फीट लंबे इस अजगर को कब्जे में लेकर जंगल में छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि कोडारना के कलजोल्टी गांव को पानी की आपूर्ति करने वाले टैंक में ग्रामीणों को एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया।अजगर को देखते ही ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया। अजगर देखे जाने की शिकायत वन विभाग को दी गई।

ऋषिकेश-जब पानी के टैंक में दिखा 18 फीट का अजगर, तो उड़ गये ग्रामीणों के होश
सूचना मिलते ही वन दारोगा भीमराज बैरवाण टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद वन विभाग की टीम अजगर को टैंक से बाहर निकालने में लग गइ। आखिरकार वन विभाग की टीम ने अजगर को बाहर निकालकर वन क्षेत्र में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। अजगर की लंबाई 18 फीट थी जबकि वजन लगभग 60 किलोग्राम था।