ऋषिकेश- उत्तराखंड की इन पहाड़ियों में चलेगी ट्रेन, जल्द पूरा होगा पहाड़ वासियों का सपना

Indian Railway News, आजादी के बाद से लेकर आज तक पहाड़ वासियों का एक सपना था कि आखिर किसी भी तरह एक दिन पहाड़ में भी ट्रेन पहुंचे, जिससे कि न सिर्फ यातायात सुगम हो सके बल्कि पहाड़ वासियों का समय भी बच सके। अब वह दिन आने वाला है जब आजादी के बाद से
 | 
ऋषिकेश- उत्तराखंड की इन पहाड़ियों में चलेगी ट्रेन, जल्द पूरा होगा पहाड़ वासियों का सपना

Indian Railway News, आजादी के बाद से लेकर आज तक पहाड़ वासियों का एक सपना था कि आखिर किसी भी तरह एक दिन पहाड़ में भी ट्रेन पहुंचे, जिससे कि न सिर्फ यातायात सुगम हो सके बल्कि पहाड़ वासियों का समय भी बच सके। अब वह दिन आने वाला है जब आजादी के बाद से लेकर आज तक पहली बार पहाड़ की तरफ ट्रेन का रुख होगा। इसकी शुरुआत हो रही है ऋषिकेश से, बता दें कि कर्णप्रयाग रेल लाइन से पहले दो रेलवे स्टेशन ऋषिकेश और वीरभद्र स्टेशन का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। दोनों स्टेशनों के बीच जल्द ट्रेन का पहला ट्रायल होने जा रहा है।

ऋषिकेश- उत्तराखंड की इन पहाड़ियों में चलेगी ट्रेन, जल्द पूरा होगा पहाड़ वासियों का सपना

4 फरवरी से इसकी शुरुआत होनी है। गौरतलब है कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन मार्ग का काम 2024 तक पूरा होना है। जिसके बाद चार धाम एक दूसरे से रेल मार्ग से जोड़े जाने में आसानी होगी मुख्यमंत्री भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दोनों ने रेल लाइन निर्माण का जायजा लेकर निर्माण कार्य की तेजी में संतोष व्यक्त किया है। लेकिन पहाड़ वासियों के लिए वह दिन इतिहास में दर्ज होगा। जब ट्रेन पहाड़ की तरफ रुख करेगी फिलहाल इसकी संभावनाएं बेहद प्रबल हैं कि 4 फरवरी को पहला ट्रायल किया जाएगा।