ऋषिकेश-हरियाणा की महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, पूरा होटल सील

ऋषिकेश-प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। ऐसे में आये दिन प्रदेश के जिलों में कोरोना मरीज मिल रहे है। अब ऋषिकेश के एक होटल में चार दिन पूर्व हरियाणा से आकर ठहरी एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद होटल स्टाफ और स्थानीय प्रशासन में हडक़ंप मच
 | 
ऋषिकेश-हरियाणा की महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, पूरा होटल सील

ऋषिकेश-प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। ऐसे में आये दिन प्रदेश के जिलों में कोरोना मरीज मिल रहे है। अब ऋषिकेश के एक होटल में चार दिन पूर्व हरियाणा से आकर ठहरी एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद होटल स्टाफ और स्थानीय प्रशासन में हडक़ंप मच गया। होटल प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को सूचित नहीं किया। प्रशासन ने पूरे होटल को कंटेनमेंट जोन बनाते हुए सील कर दिया।

ऋषिकेश-हरियाणा की महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, पूरा होटल सील

 

ऋषिकेश की एक प्राइवेट लैब में जांच के बाद एक 38 साल महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह महिला वीरभद्र एम्स मार्ग स्थित योगा रिट्रीट में ठहरी है। जब पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम जब जांच करने होटल में पहुंची तो पता चला कि 30 जून को हरियाणा से यह महिला यहां पहुंची थी। एक जुलाई को कोरोना

के लक्षण पाए जाने के बाद समीप स्थित प्राइवेट लैब आरोग्य डायग्नोस्टिक सेंटर में महिला का सैंपल जांच के लिए दिया गया। गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महिला को होटल प्रबंधन के द्वारा एम्स ऋषिकेश में भर्ती कर दिया गया। जांच के बाद होटल को सील करते हुए कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।