ऋषिकेश-ऑडी कंपनी के एग्जीक्यूटीव का शव मिला इस हाल में, तीन दिन से ढूढ़ रही थी पुलिस

ऋषिकेश-न्यूज टुडे नेटवर्क-विगत तीन से लापता एक युवक का शव बैराज जलाशय से बरामद किया गया है। युवक तीन दिन पहले मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के नीम बीच में गंगा में डूब गया था। शव मिलने के बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि विगत
 | 
ऋषिकेश-ऑडी कंपनी के एग्जीक्यूटीव का शव मिला इस हाल में, तीन दिन से ढूढ़ रही थी पुलिस

ऋषिकेश-न्यूज टुडे नेटवर्क-विगत तीन से लापता एक युवक का शव बैराज जलाशय से बरामद किया गया है। युवक तीन दिन पहले मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के नीम बीच में गंगा में डूब गया था। शव मिलने के बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि विगत पांच मई को दिल्ली में ऑडी कंपनी के आधा दर्जन कर्मी टूर पर ऋषिकेश आए थे। वह स्थनीय एक होटल में ठहरे थे। इस दौरान दोपहर में सभी लोग नहाने के लिए नीम बीच गंगा तट पर चले गए। नहाने के बाद बड़ा हल्दू हल्द्वानी निवासी मनोज भंडारी उम्र गंगाजल लेने के लिए नदी के किनारे गया। जैसे ही वह नदी में उतरा तो उसका पैर फिसल गया जिससे वह नदी में डूब गया।

ऋषिकेश-ऑडी कंपनी के एग्जीक्यूटीव का शव मिला इस हाल में, तीन दिन से ढूढ़ रही थी पुलिस
हादसे की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर पुलिस एसडीआरएफ और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुटी थी। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। आज पुलिस को सूचना मिली कि बैराज जलाशय में गेट नंबर 9 पर एक शव फंसा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। इस बीच उसकी पहचान मनोज भंडारी के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।