Result Declared: एसएससी की संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा 2019 Tier-1 का परिणाम घोषित

एसएससी ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (Combined graduate level) भर्ती 2019 की प्रारंभिक परीक्षा (Tier-1) का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया। यह परीक्षा 3 से 9 मार्च 2020 तक ऑनलाइन कराई गई थी। इस परीक्षा में देशभर में शामिल हुए कुल 9,78,103 परीक्षार्थियों में से 1,53,621 परीक्षार्थी दूसरे चरण (Second stage) की परीक्षा के लिए
 | 
Result Declared: एसएससी की संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा 2019 Tier-1 का परिणाम घोषित

एसएससी ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (Combined graduate level) भर्ती 2019 की प्रारंभिक परीक्षा (Tier-1) का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया। यह परीक्षा 3 से 9 मार्च 2020 तक ऑनलाइन कराई गई थी। इस परीक्षा में देशभर में शामिल हुए कुल 9,78,103 परीक्षार्थियों में से 1,53,621 परीक्षार्थी दूसरे चरण (Second stage) की परीक्षा के लिए सफल हुए हैं।
Result Declared: एसएससी की संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा 2019 Tier-1 का परिणाम घोषितटियर-2 (Tier-2) की परीक्षा अक्टूबर में होनी है। आयोग की ओर से सफल छात्रों की तीन सूची जारी की गई हैं। इसकी पहली सूची में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर और असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर (Assistant Audit Officer and Assistant Account Officer) के लिए 8,951 परीक्षार्थी सफल किए हैं। दूसरी सूची में कनिष्‍ट सांख्यिकी अधिकारी और सांख्यिकी अन्वेषक ग्रेट-2 के लिए 19,391 परीक्षार्थी सफल किए हैं। वहीं तीसरी सूची में सर्वाधिक 1,25,279 परीक्षार्थियों को सफल किया गया है। यह परीक्षार्थी (Examinee) इस भर्ती परीक्षा में शामिल अन्य पदों के लिए सफल किए गए हैं।

http://www.narayan98.co.in/

Result Declared: एसएससी की संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा 2019 Tier-1 का परिणाम घोषित

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8