Reservation: रेलवे ने रिजर्वेशन में किए बदलाव, रिजर्वेशन के समय देनी होगीं ये जानकारी

अब से रेलवे में यात्रियों को रिजर्वेशन (Reservation) करने से पहले किसके यहां जाना है और क्यों जाना है का जवाब देना होगा। रेल मंत्रालय ने कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए पीआरएस सॉफ्टवेयर (PRS Software) में बदलाव किया है। जिसमें इसमें पुंछी गई सभी जानकारी भरने के बाद ही सॉफ्टवेयर रिजर्वेशन को स्वीकार
 | 
Reservation: रेलवे ने रिजर्वेशन में किए बदलाव, रिजर्वेशन के समय देनी होगीं ये जानकारी

अब से रेलवे में यात्रियों को रिजर्वेशन (Reservation) करने से पहले किसके यहां जाना है और क्यों जाना है का जवाब देना होगा। रेल मंत्रालय ने कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए पीआरएस सॉफ्टवेयर (PRS Software) में बदलाव किया है। जिसमें इसमें पुंछी गई सभी जानकारी भरने के बाद ही सॉफ्टवेयर रिजर्वेशन को स्वीकार करेगा।
Reservation: रेलवे ने रिजर्वेशन में किए बदलाव, रिजर्वेशन के समय देनी होगीं ये जानकारी
अधिकारियों ने बताया कि अब से यात्रियों को शहर, मोहल्ला कॉलोनी मकान नंबर तथा कहां और किसके यहां जाना है उस व्यक्ति का नाम पता मोबाइल नंबर की जानकारी फॉर्म में भरनी होगी। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद ही सॉफ्टवेयर रिजर्वेशन को स्वीकार (Accept reservation) करेगा। पूर्वोत्तर रेलवे इज्‍जत नगर (Northeast railway honor city) रेल मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि पीआरएस सॉफ्टवेयर बदलाव किया गया है।

अब से फॉर्म में समस्त औपचारिकताओं (All formalities) को पूरा कराया जाता है। इसमें मांगी गई समस्त जानकारी भरना अनिवार्य होगा। वहीं कोरोना के डर से रिजर्वेशन करने के बाद भी ज्‍यादातर लोग यात्रा को टाल रहे हैं। बरेली में रोजाना सौ रिजर्वेशन में 70 फीसदी लोग ही सफर कर रहे हैं।