Reservation: अब स्टेशनों पर नहीं दिखेगा आरक्षण चार्ट, समस्या होने पर करें इनसे बात

भारतीय रेलवे (Indian Railway) में धीरे-धीरे आधुनिकरण हो रहा है। रेलवे में कुछ सकारात्मक बदलाव के लिए कोरोना वायरस (corona virus) भी जिम्मेदार है। अब उत्तर रेलवे के स्टेशनों पर आरक्षण चार्ट नहीं दिखेगा। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए उत्तर रेलवे ने यह व्यवस्था शुरू कर दी है। यात्रियों को अब किसी भी
 | 
Reservation: अब स्टेशनों पर नहीं दिखेगा आरक्षण चार्ट, समस्या होने पर करें इनसे बात

भारतीय रेलवे (Indian Railway) में धीरे-धीरे आधुनिकरण हो रहा है। रेलवे में कुछ सकारात्मक बदलाव के लिए कोरोना वायरस (corona virus) भी जिम्मेदार है। अब उत्तर रेलवे के स्टेशनों पर आरक्षण चार्ट नहीं दिखेगा। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए उत्तर रेलवे ने यह व्यवस्था शुरू कर दी है। यात्रियों को अब किसी भी प्रकार की समस्या होगी तो टीटीई (TTE) उसकी मदद करेंगे।
Reservation: अब स्टेशनों पर नहीं दिखेगा आरक्षण चार्ट, समस्या होने पर करें इनसे बात
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक बरेली जंक्शन से इस समय 16 ट्रेनें गुजर रहीं हैं। इन ट्रेनों में सभी को कंफर्म आरक्षण दिया जा रहा है। लेकिन उसके बाद भी कुछ यात्री स्टेशन पर लगे आरक्षण चार्ट (reservation chart) को पलटते रहते हैं। बाद में यही आरक्षण चार्ट टीटीई अपने रिकॉर्ड (record) में भी रख लेते हैं। इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है।

रेलवे ने इसी आशंका के मद्देनजर फिलहाल प्लेटफार्म (plateform) पर रेलवे चार्ट न लगाने का निर्णय लिया है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि नई व्यवस्था से मुरादाबाद मंडल में चार्ट पेपर की लगभग सालाना चालीस लाख रुपये की बचत होगी।
                    http://www.narayan98.co.in/
Reservation: अब स्टेशनों पर नहीं दिखेगा आरक्षण चार्ट, समस्या होने पर करें इनसे बात                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8