Research: एक शोध के अनुसार एंड्रॉयड ओएस में पाई गई यह बड़ी खामी, सुरक्षा को हो सकता है बड़ा खतरा

दुनिया भर में एंड्रॉयड स्मार्टफोन (Android smartphone) लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। इसके एंड्राइड एक फ्लैक्सिबल ऑपरेटिंग सिस्टम (Flexible operating system) है। इसमें कम खर्च में ज्यादा फीचर्स उपलब्ध होते हैं। यही वजह है कि एंड्राइड दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने ओएस है। लेकिन, इसकी सुरक्षा को लेकर किए
 | 
Research: एक शोध के अनुसार एंड्रॉयड ओएस में पाई गई यह बड़ी खामी, सुरक्षा को हो सकता है बड़ा खतरा

दुनिया भर में एंड्रॉयड स्मार्टफोन (Android smartphone) लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। इसके एंड्राइड एक फ्लैक्सिबल ऑपरेटिंग सिस्टम (Flexible operating system) है। इसमें कम खर्च में ज्यादा फीचर्स उपलब्ध होते हैं। यही वजह है कि एंड्राइड दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने ओएस है। लेकिन, इसकी सुरक्षा को लेकर किए गए शोध (Research) ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। प्रोमोन के शोधकर्ताओं द्वारा की गई खोज में एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सुरक्षा में कई खामियां (Flaws) पाई गई हैं।

Research: एक शोध के अनुसार एंड्रॉयड ओएस में पाई गई यह बड़ी खामी, सुरक्षा को हो सकता है बड़ा खतराइन खामियों की वजह से हैकर्स (Hackers) फिशिंग को आसानी से अंजाम दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि वे किसी भी असली ऐप की पहचान कर उसकी नकल कर सकते हैं और आपके लॉगिन से सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं। शोधकर्ताओं (Researchers) के अनुसार सामने आए इस वायरस का नाम स्ट्रेंडहॉग्ग 2.0 (Strandhog 2.0) है। फिलहाल इस बीच अच्छी खबर यह है कि गूगल की ओर से एक पैच अपडेट (Patch update) रिलीज कर इस खामी को ठीक कर दिया गया है।

http://www.narayan98.co.in/

Research: एक शोध के अनुसार एंड्रॉयड ओएस में पाई गई यह बड़ी खामी, सुरक्षा को हो सकता है बड़ा खतरा

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8