होटल मेनेजमेन्ट में कैरियर के लिए छात्रों की पहली पसंद बना रिनेंसा कॉलेज, इसलिए है खास

रामनगर के रिनेंसा कॉलेज ने एक बार फिर शत प्रतिशत जॉब प्लेसमेन्ट देकर अपना परचम लहराया है। यहां के सभी छात्र छात्राओं ने देश के जाने-माने फाइव स्टार होटल में शत प्रतिशत प्लेसमेन्ट पाकर कुमाऊ सहित पूरे उत्तराखण्ड राज्य में अपने कॉलेज की एक विशिष्ट पहचान स्थापित की है। रिनेंसा कालेज में उत्तराखण्ड के कुमाऊॅ
 | 
होटल मेनेजमेन्ट में कैरियर के लिए छात्रों की पहली पसंद बना रिनेंसा कॉलेज, इसलिए है खास

रामनगर के रिनेंसा कॉलेज ने एक बार फिर शत प्रतिशत जॉब प्लेसमेन्ट देकर अपना परचम लहराया है। यहां के सभी छात्र छात्राओं ने देश के जाने-माने फाइव स्टार होटल में शत प्रतिशत प्लेसमेन्ट पाकर कुमाऊ सहित पूरे उत्तराखण्ड राज्य में अपने कॉलेज की एक विशिष्ट पहचान स्थापित की है। रिनेंसा कालेज में उत्तराखण्ड के कुमाऊॅ व गढवाल क्षेत्र के साथ साथ अन्य राज्यों से भी छात्र-छात्राएं बीएचएम चार वर्षीय डिग्री पाठ्यक्रम व सीसीएचएम पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने आते हैं। रिनेंसा कालेज के निदेशक कुणाल मदान ने कहा कि रिनेंसा कालेज छात्र-छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक सुविधा के साथ साथ उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान करता है एवं सबसे महत्तवपूर्ण बात यह है कि संस्थान द्वारा प्रत्येक छात्र पर विशेष ध्यान दिया जाता है इतना ही नहीं प्रत्येक छात्र को होटल प्रबंधन व पर्यटन उद्योग के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान कर उनके कौशल का विकास किया जाता है।

इन बच्चों का हुआ चयन

छात्र-छात्राओं का टॉप क्लास ब्रांडेड होटल, फाइव स्टार होटल व पर्यटन उद्योग में प्रशिक्षण के साथ-साथ प्लेसमेन्ट कराने में ट्रेनिगं एण्ड प्लेसमेन्ट कोर्डिनेटर दानिश अहमद का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। इसमें बीएचएम के छात्र मिहिर रावत का चयन हयात रेजेन्सी गुड़गांव, पूजा दत्त का चयन हॉलिडे इन एरोसिटी नई दिल्ली, आकाश नेगी – नोवोटल हैदराबाद, शंकर सिंह – आई टी सी चैन्नई, आशीष बिष्ट – रोजिऐट नई दिल्ली, अशोक सिंह – सेवन सीज नई दिल्ली, पंकज गुसाईं का चयन होटल रेडिसन ब्लू नई दिल्ली, दर्शन बोरा – पार्क हयात चेन्नई, कार्तिके शर्मा – नोवोटेल चेन्नई, अजय सिंह का चयन नोवोटल हैदराबाद, दीपक भट्ट नोवोटल हैदराबाद, देवेन्द्र सिंह सेवन सीज नई दिल्ली, धर्मेन्द्र सिंह रावत आई टी सी ग्रान्ड

होटल मेनेजमेन्ट में कैरियर के लिए छात्रों की पहली पसंद बना रिनेंसा कॉलेज, इसलिए है खास

चैन्नई, दीक्षांत डंगवाल नोवोटल हैदराबाद, गोविन्द सिंह सेवन सीज नई दिल्ली, हिमांशु गहलोत आई टी सी ग्रान्ड चैन्नई, इंद्रजीत स्पेक्ट्रम बाय र्क्लाक्स जोधपुर, जितेन्द्र आई टी सी ग्रान्ड चैन्नई, महेन्द्र सिंह स्पेक्ट्रम बाय र्क्लाक्स जोधपुर, नवीन नाथ गोस्वामी पार्क हयात चेन्नई, नीरज कुमार का चयन रोजिऐट होटल नई दिल्ली, राहुल मेहरा स्पेक्ट्रम बाय र्क्लाक्स जोधपुर, रजत कुमार सेवन सीज नई दिल्ली, राजेन्द्र प्रसाद जोशी आई टी सी ग्रान्ड चैन्नई, रंजीत कुमार स्पेक्ट्रम बाय र्क्लाक्स जोधपुर, शुभम यादव नोवोटल चैन्नई, सुरेन्द्र सिंह आई टी सी ग्रान्ड चैन्नई, विजय प्रताप सिंह सेवन सीज नई दिल्ली, विनीत सिंह बिष्ट पार्क हयात चेन्नई,आयशा का ताज होटल में चयन हुआ।

छात्रों की पहली पंसद बना रिनेंसा

रिनेंसा कालेज के प्रबंध निदेशक आलोक गुसाईं ने कहा कि संस्थान छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ सत् प्रतिशत जॉब प्लेसमेन्ट प्रदान कर रहा है। कालेज के इसी प्रयास से होटल प्रबंधन पाठ्यक्रम में कैरियर को लेकर छात्र छात्राओं की पहली पसंद बन चुका है रिनेंसां कालेज। वही उन्होंने सभी चयनित छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल कैरियर के लिए शुभकामनाएं व बधाई दी ।