चमोली-टनलों से मलबा हटाने का काम जारी, 153 लोग लापता

चमोली-ग्लेशियर से तबाही के बाद जोशीमठ के रैणी गांव में लगातार राहत और बचाव कार्य जारी है। इस बचाव कार्य की डीजीपी अशोक कुमार खुद मोनिटरिंग कर रहे है। आज बड़ी टनल को 70-80 मीटर खोला गया है, जेसीबी से मलबा निकाल रहे हैं। यहां रविवार को करीब 40 लोग फंसे थे। आज आईटीबीपी, उत्तराखंड
 | 
चमोली-टनलों से मलबा हटाने का काम जारी, 153 लोग लापता

चमोली-ग्लेशियर से तबाही के बाद जोशीमठ के रैणी गांव में लगातार राहत और बचाव कार्य जारी है। इस बचाव कार्य की डीजीपी अशोक कुमार खुद मोनिटरिंग कर रहे है। आज बड़ी टनल को 70-80 मीटर खोला गया है, जेसीबी से मलबा निकाल रहे हैं। यहां रविवार को करीब 40 लोग फंसे थे। आज आईटीबीपी, उत्तराखंड पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेना का संयुक्त ऑपरेशन कर रही है। अभी तक 153 लोगों के लापता होने की खबर है। यह बयान डीआईजी अपर्णा कुमार ने दिया है।