Relief Package:  इस योजना से गैर-पंजीकृत MSMEs और छोटे कारोबारियों को भी मिलेगा गिरवी मुक्त कर्ज

गैर-पंजीकृत एमएसएमई (Non-registered MSMEs) और छोटे कारोबारियों को भी अब गिरवी मुक्त कर्ज मिल पाएगा। वित्त मंत्रालय की ओर से सभी बैंकों को कर्ज वितरण करने के निर्देश दे दिए गए हैं। वित्त मंत्रालय के अनुसार एक जून को बैंकों के साथ समीक्षा में बात की जाएगी, कि किस बैंक ने कितना कर्ज़ वितरित किया।
 | 
Relief Package:  इस योजना से गैर-पंजीकृत MSMEs और छोटे कारोबारियों को भी मिलेगा गिरवी मुक्त कर्ज

गैर-पंजीकृत एमएसएमई (Non-registered MSMEs) और छोटे कारोबारियों को भी अब गिरवी मुक्त कर्ज मिल पाएगा। वित्त मंत्रालय की ओर से सभी बैंकों को कर्ज वितरण करने के निर्देश दे दिए गए हैं। वित्त मंत्रालय के अनुसार एक जून को बैंकों के साथ समीक्षा में बात की जाएगी, कि किस बैंक ने कितना कर्ज़ वितरित किया।
Relief Package:  इस योजना से गैर-पंजीकृत MSMEs और छोटे कारोबारियों को भी मिलेगा गिरवी मुक्त कर्जवित्त मंत्रालय ने राहत पैकेज (Relief package) के जरिए एमएसएमई को तीन लाख करोड रुपये का कर्ज बिना किसी गिरवी के देने की घोषणा की है। इस कर्ज की गारंटी सरकार लेगी। जानकारी के मुताबिक इस स्कीम (scheme) का फायदा गैर-पंजीकृत एमएसएमई भी उठा सकेंगे। इसके साथ ही छोटे खुदरा दुकानदार व व्यापारी भी इस कर्ज को ले सकेंगे। सरकार के मुताबिक वर्तमान में करीब पांच करोड़ छोटे रिटेलर्स और करीब छ: करोड़ एमएसएमई है।

इस योजना के जरिये वे सभी कारोबारी और उद्यमी (Business and entrepreneur) जिनका टर्नओवर अधिकतम सौ करोड़ तक का है और जिन पर 29 फरवरी 2020 तक 25 करोड़ तक का बकाया है, गिरवी मुक्त कर्ज (Mortgage free loan) ले पाएंगे।