नई दिल्ली-जीएसटी की बैठक में मिली राहत, उत्तराखंड में ये चीजें हुई सस्ती

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क-केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए कहा कि आम उपयोग की 33 वस्तुओं पर जीएसटी दर घटायी गई है। उनमें वे वस्तुएं शामिल हैं जिन पर पहले 28,18 या 12 फीसद टैक्स वसूला जाता था, उन्हें अब निचली दरों में शामिल किया गया है। कई उत्पादों को 5
 | 
नई दिल्ली-जीएसटी की बैठक में मिली राहत, उत्तराखंड में ये चीजें हुई सस्ती

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क-केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए कहा कि आम उपयोग की 33 वस्तुओं पर जीएसटी दर घटायी गई है। उनमें वे वस्तुएं शामिल हैं जिन पर पहले 28,18 या 12 फीसद टैक्स वसूला जाता था, उन्हें अब निचली दरों में शामिल किया गया है। कई उत्पादों को 5 फीसद जीएसटी दर तक की श्रेणी में लाया गया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि टेलीविजन और मॉनीटर्स पर जीएसटी को 28 से घटाकर 18 कर कर दिया गया है। जबकि सिनेमा टिकट पर जीएसटी 18 प्रतिशत को घटा कर 12 प्रतिशत कर दिया गया है। वही100 से ज्यादा सिनेमा टिकट पर पहले जीएसटी 28 प्रतिशत था, घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है।

नई दिल्ली-जीएसटी की बैठक में मिली राहत, उत्तराखंड में ये चीजें हुई सस्ती

नई दिल्ली-जीएसटी की बैठक में मिली राहत, उत्तराखंड में ये चीजें हुई सस्ती

22 उत्पादों पर जीएसटी दर 28 फीसद से कम

वही उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद कहा कि टीवी, ऑटो पाट्र्स, कंप्यूटर जैसे 22 उत्पादों पर जीएसटी दर 28 फीसद से कम हुआ है। वित्त मंत्री पंत ने कहा कि सिर्फ लग्जरी और तंबाकू जैसे सेहत के लिए हानिकारक उत्पादों को 28 फीसद के स्लैब में रखा गया है। रीयल इस्टेट में जीएसटी दर अगली बैठक में चर्चा होगी। आज पूरे देश की निगाहें काउंसिल में लिए जाने वाले फैसले पर लगी हुई थी। उम्मीद की जा रही थी कि काउंसिल में कई वस्तुओं पर जीएसटी दर कम करने के फैसले पर मुहर लगेगी और ऐसा ही हुआ भी है।