उत्तराखंड में निकली जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पदों पर भर्ती, एैसे करें आवेदन

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने...
 | 
उत्तराखंड में निकली जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पदों पर भर्ती, एैसे करें आवेदन

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer)  सिविल के 100 रिक्त पद पर भर्ती के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम का आयोजन किया हैं। जिन उम्मीदवारो ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग मे डिप्लोमा पास किया हो, वे आवेदन कर सकते है। उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के अंतर्गत कुल 100 पदों पर डायरेक्ट भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2019 है। परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त है। चयनित उम्मीदवारो को 44,900-1,42,400 रु प्रतिमाह वेतन मिलेगा। यह पोस्ट उम्मीदवारों को अच्छा अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगीं। भर्ती के संबंध में और अधिक जानकारी नीचे दी गई है।

उत्तराखंड में निकली जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पदों पर भर्ती, एैसे करें आवेदन

पदों का विवरण

कुल पद : 100 पद

पद का नाम : कनिष्ठ अभियंता (Junior Engineer Civil)

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना आवश्यक है।

उत्तराखंड में निकली जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पदों पर भर्ती, एैसे करें आवेदन

आयु सीमा

इन पदों के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होना आवश्यक है।

आवेदन शुल्क

  • सामन्य/ओबीसी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये।
  • उत्तराखंड के एससी/एसटी/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये।
  • शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।
  • निर्धारित तिथि तक शुल्क भुगतान करने पर आवेदन पूर्ण रूप से भरा हुआ माना जाएगा।

 

चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा / साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
  • उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
  •  लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी और इसके लिए अभ्यर्थी को दो घंटे का समय दिया जाएगा।
  • इस परीक्षा में सिविल इंजीनियरिंग से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • परीक्षा के दौरान निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था लागू की जाएगी। हर गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक काट लिए जाएंगे।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 25 अगस्त 2019
ऑनलाइन परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि – 27 अगस्त 2019

कैसे आवेदन करें

उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के अंतर्गत कनिष्ठ अभियंता (Junior Engineer Civil) के विभिन्न पदों पर उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 15 जुलाई 2019 से 25 अगस्त 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी भी जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी अधिसूचना देखें। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विभाग की अधिकारिक वेबसाइट http://sssc.uk.gov.in/ पर जाएं।