रानीखेत- संदिग्ध परिस्थितियों में सेना का जवान लापता, कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर में था तैनात

Ranikhet News-यहां एक जवान पिछले पांच दिन से लापता है। लापता जवानों के परिजनों ने रानीखेत कोतवाली में गुमशुदमी दर्ज करायी है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। जवान चंपावत का रहने वाला है। वर्तमान में रानीखेत कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर (केआरसी) में तैनात है। फिलहाल अभी तक सैन्य कर्मी सुराग नहीं लग पाया
 | 
रानीखेत- संदिग्ध परिस्थितियों में सेना का जवान लापता, कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर में था तैनात

Ranikhet News-यहां एक जवान पिछले पांच दिन से लापता है। लापता जवानों के परिजनों ने रानीखेत कोतवाली में गुमशुदमी दर्ज करायी है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। जवान चंपावत का रहने वाला है। वर्तमान में रानीखेत कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर (केआरसी) में तैनात है। फिलहाल अभी तक सैन्य कर्मी सुराग नहीं लग पाया है।

रानीखेत- संदिग्ध परिस्थितियों में सेना का जवान लापता, कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर में था तैनात
परिजनों ने बताया कि केआरसी खेतीखान में कंपनी हवलदार मेजर पद पर तैनात बहादुर सिंह मेहता 29 अक्तूबर शाम से लापता हैं। जिसके बाद करीब पांच दिन बाद घर नहीं पहुंचने पर उसके भाई आनंद ने रानीखेत कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है। भाई आनंद ने बताया कि बहादुर 29 अक्तूबर को शाम करीब तीन बजे केआरसी से बाइक से निकले थे लेकिन तब से वे न केआरसी पहुंचे। उन्होंने चंपावत भी पता किया लेकिन वह वहां भी नहीं पहुंचे है। पुलिस ने जवान के मोबाइल सर्विलांस और अन्य माध्यमों से खोज शुरू कर दी है।