उत्तराखंड में कुमाऊं रेजिमेंट रानीखेत जल्द भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए सेना अधिकारियों ने अल्मोड़ा के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया से भी मुलाकात की हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि भर्ती में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को उचित दर पर रहने व भोजन उपलब्ध हो सके इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा।
इस महिने होगी भर्ती रैली
भर्ती स्थल पर मेडिकल टीम, सफाई व्यवस्था, कानून व्यवस्था, पेयजल आदि की भी व्यवस्था की जाएगी। हलाकिं बैठक में भर्ती की तिथि फिलहाल साफ नहीं हुई है। सेना अधिकारियों की माने तो वर्ष 2021 फरवरी और मार्च महिने में भर्ती रैली का अयोजना किया जाएगा।