रानीखेत-बासोट में दस दिवसीय रामलीला की मची धूम, सुपरस्टार लोकगायक रमेश बाबू ने ऐसे जीता लोगों का दिल

रानीखेत-बासोट में चल रहे दस दिवसीय रामलीला मंचन किया जा रहा है। विगत 17 जून से शुरू हुए इस कार्यक्रम में कई कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दे रहे है। इसके अलावा उत्तराखंड के सुपरस्टार लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी भी इस रामलीला मंचन में अपनी प्रस्तुति दे रहे है। रामलीला का समापन 26 जून को होगा। इस
 | 
रानीखेत-बासोट में दस दिवसीय रामलीला की मची धूम, सुपरस्टार लोकगायक रमेश बाबू ने ऐसे जीता लोगों का दिल

रानीखेत-बासोट में चल रहे दस दिवसीय रामलीला मंचन किया जा रहा है। विगत 17 जून से शुरू हुए इस कार्यक्रम में कई कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दे रहे है। इसके अलावा उत्तराखंड के सुपरस्टार लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी भी इस रामलीला मंचन में अपनी प्रस्तुति दे रहे है। रामलीला का समापन 26 जून को होगा। इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन जन सेवा समिति कंकलासो बासोट और समस्त ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है। अपनी धमाकेदार प्रस्तुतियों से सुपरस्टार लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहे है। लोग उनके गीतों में खूब आनंद ले रहे है। रामलीला का आयोजन अपने चरम सीमा परह है। लोग दूर-दूर से रामलीला देखने पहुंच रहे है।

रानीखेत-बासोट में दस दिवसीय रामलीला की मची धूम, सुपरस्टार लोकगायक रमेश बाबू ने ऐसे जीता लोगों का दिल

 नये गीत इन्द्रा तेरी लाल बिन्दुली ने मचाया धमाक

रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रामलीला का मंचन हो रहा है। इन दिनों उत्तराखंड के सुपरस्टार लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी का इन्द्रा तेरी लाल बिन्दुली में लोग खूब थिरक रहे है। रामलीला में लोग लगातार उनसे गोपूलि गाने की मांग कर रहे है।

रमेश बाबू ने बताया कि उनके हाल में रिलीज हुए इन्द्रा तेरी लाल बिन्दुली गीत को अभी तक करीब 28000 लोग उनके यू-ट्यूब चैनल गोपाल बाबू गोस्वामी (आरबीजी) पर देख चुके हैं। लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। इससे पहले रमेश बाबू गोस्वामी गोपूलि गाने से पूरे उत्तराखंड में धूम मचा चुके हैं। हर शादी-विवाह में उनके गीतों ने कब्जा जमाया है।

गोपूलि हुई 70 लाख के पार

उत्तराखंड के सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी के सुपुत्र रमेश बाबू गोस्वामी अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने में लगे है। जिसमें उन्हें काफी हद तक सफलता भी मिली। रमेश बाबू ने अपने आवाज के दम पर बहुत कम समय में उत्तराखंड की संगीत में एक छाप छोड़ दी। उनके गोपूलि गाने को अभी तक 70 लाख लोग देख चुके हैं। अभी भी इस गाने में अपना कब्जा जमाया हुआ है। बासोट रामलीला में गोपूलि और इन्द्रा तेरी लाल बिन्दूली पर रमेश बाबू ने अपनी आवाज से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।