रामनगर-उत्तराखंड बोर्ड ने जारी किया यूटीईटी का रिजल्ट, ऐसे चेक करें अपना परीक्षाफल

Ramnagar News- यूटीईटी का रिजल्ट उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा घोषित कर दिया गया है। यूटीईटी प्रथम का करीब छह व द्वितीय का 15 प्रतिशत रिजल्ट घट गया है। इस बार यूटीईटी प्रथम का गुरुवार को परिषद की सचिव नीता तिवारी ने परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। यूटीईटी पहली परीक्षा में 53805 परीक्षार्थी शामिल हुए
 | 
रामनगर-उत्तराखंड बोर्ड ने जारी किया यूटीईटी का रिजल्ट, ऐसे चेक करें अपना परीक्षाफल

Ramnagar News- यूटीईटी का रिजल्ट उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा घोषित कर दिया गया है। यूटीईटी प्रथम का करीब छह व द्वितीय का 15 प्रतिशत रिजल्ट घट गया है। इस बार यूटीईटी प्रथम का गुरुवार को परिषद की सचिव नीता तिवारी ने परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। यूटीईटी पहली परीक्षा में 53805 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें से 15446 उत्तीर्ण हुए हैं। इसके अलावा दूसरी परीक्षा में 49384 परीक्षार्थी बैठे थे। जिसमें से 6447 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस बार रिजल्ट 28.71 व द्वितीय का 13.05 रहा। परीक्षार्थियों की सूची परिषद की वेबसाइट डब्ल्यूडब्लयूडब्लयूण्यूबीएसईण्यूकेण्जीओवीण्इन पर अपलोड कर दी है।

रामनगर-उत्तराखंड बोर्ड ने जारी किया यूटीईटी का रिजल्ट, ऐसे चेक करें अपना परीक्षाफल
गौरतलब है कि प्राथमिक व जूनियर शिक्षक बनने के लिए पिछले साल छह नवंबर को प्रदेश के 29 शहरों में परिषद द्वारा यूटीईटी की प्रथम व द्वितीय परीक्षा आयोजित कराई गई थी। इसके बाद परिषद द्वारा परीक्षा की आंसर की भी विभागीय वेबसाइट में अपलोड कर दी थी। इस बार परीक्षाफल पिछले साल की तुलना में काफी गिर गया। पिछले साल यूटीईटी प्रथम में 45980 में से 15652 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। दूसरी परीक्षा में 50600 में से 14432 परीक्षार्थी उत्र्तीण हुए थे। परीक्षार्थी वेबसाइट में अपनी लॉगइन आईडी या अनुक्रमांक जन्मतिथि के साथ अंकित कर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा परीक्षार्थियों को अंकपत्र डाक से भेजे जा रहे हैं। इस बार अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र में प्रशिक्षण योग्यता की जगह अर्हता कोड अंकित किया गया है।