रामनगर- उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की Date हुई जारी, इस दिन से होगी इंटर और हाईस्कूल की परीक्षा

Uttarakhand Board Exam 2020, उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम सोमवार को घोषित कर दिया गया।...
 | 
रामनगर- उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की Date हुई जारी, इस दिन से होगी इंटर और हाईस्कूल की परीक्षा

Uttarakhand Board Exam 2020, उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम सोमवार को घोषित कर दिया गया। परीक्षा दो मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगी। दो मार्च को इंटर हिंदी और तीन मार्च को हाईस्कूल हिंदी की परीक्षा होगी। उत्तराखंड विधालयी शिक्षा परिषद के कार्यालय में हुई परीक्षा समिति की बैठक में परीक्षा कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। इसके बाद परिषद की सचिव नीता तिवारी ने इस साल होने वाली परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया।

इंटर की परीक्षा दो और हाईस्कूल की परीक्षा तीन मार्च से

इंटर की परीक्षा दो मार्च और हाईस्कूल की परीक्षा तीन मार्च को हिंदी विषय के साथ शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगी। परीक्षा एक ही पाली में सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक होंगी। हाईस्कूल व इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा एक फरवरी से 25 फरवरी तक होगी। हाईस्कूल में इस बार 150279 व इंटर में 121126 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। प्रदेश में 1324 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 225 अतिसंवेदनशील व 27 संवेदनशील केंद्र शामिल हैं।

बोर्ड परीक्षा में बालिकाओं की संख्या में यूएस नगर अव्वल

प्रदेश में इस बार जिला ऊधमसिंह नगर बोर्ड परीक्षा में बालिकाओं की संख्या के मामले में अव्वल है। जबकि चम्पावत जिले से सबसे कम छात्राएं पंजीकृत हैं। दूसरी ओर, सबसे अधिक परीक्षार्थी हरिद्वार तथा सबसे कम चम्पावत जिले से हैं। बोर्ड में कुल परीक्षार्थियों में छात्राओं की अपेक्षा छात्र अधिक हैं। बता दें कि इस साल होने वाली हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के लिए पिछले साल जुलाई में आवेदन किए गए। इस बार हाईस्कूल में 150289 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया। जिसमें 77263 बालक व 73026 बालिकाएं हैं। इसी तरह इंटर में 121126 ने आवेदन किया था।

रामनगर- उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की Date हुई जारी, इस दिन से होगी इंटर और हाईस्कूल की परीक्षा

इसमें 59165 बालक व 61961 छात्राएं शामिल हैं। हाईस्कूल व इंटर में हरिद्वार में सबसे अधिक परीक्षार्थी है। हाईस्कूल में 25928 व इंटर में 19712 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। दूसरे नम्बर में जिला ऊधमसिंह नगर है। जहां से हाईस्कूल में 24650 इंटर में 19289 परीक्षार्थी शामिल है। हाईस्कूल में सबसे अधिक बालिकाएं 11932 व इंटर में 10098 जिला ऊधमसिंह नगर से है। हाईस्कूल में सबसे कम 2384 व इंटर में 1776 छात्राएं चम्पावत जिले से है। परिषद के अधिकारियों ने बताया कि अभी परीक्षार्थियों की संख्या में आंशिक बदलाव होने की संभावना है। सबसे ज्यादा हरिद्वार जिले व सबसे कम चम्पावत जिले में छात्रों की संख्या है।