रामनगर-इस दिन जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं व 12वीं का रिजल्ट, ऐसे जुटा तैयारी में

रामनगर-न्यूज टुडे नेटवर्क-सीबीएसई द्वारा 12वीं के रिजल्ट घोषित करने के बाद अब लोगों की नजर उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षाफल पर है। हालांकि अभी सीबीएसई के 10वीं का परिणाम आना बाकि है। जूनू के पहले सप्ताह में उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो सकता है। शनिवार को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं का
 | 
रामनगर-इस दिन जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं व 12वीं का रिजल्ट, ऐसे जुटा तैयारी में

रामनगर-न्यूज टुडे नेटवर्क-सीबीएसई द्वारा 12वीं के रिजल्ट घोषित करने के बाद अब लोगों की नजर उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षाफल पर है। हालांकि अभी सीबीएसई के 10वीं का परिणाम आना बाकि है। जूनू के पहले सप्ताह में उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो सकता है। शनिवार को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन को पूरा हो गया है। अब बोर्ड ने 10वीं व 12वीं के परीक्षाफल को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। बता दे कि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं तीन से 27 मार्च तक हुईं थीं। परीक्षा में करीब ढाई लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। लोकसभा चुनाव के चलते मूल्यांकन कार्य पिछड़ गया था।

रामनगर-इस दिन जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं व 12वीं का रिजल्ट, ऐसे जुटा तैयारी में
इसके बाद 20 अप्रैल से शुरू मूल्यांकन चार मई को समाप्त हुआ। उत्तराखंड में बने 30 मूल्यांकन केंद्रों पर छह हजार शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षा की करीब 18 लाख कॉपियां जांचीं। अब बोर्ड परीक्षाफल बनाने की तैयारियों में जुट गया है। हर परीक्षार्थी के प्राप्तांकों की डाटा फीडिंग के बाद टॉपरों की मेरिट लिस्ट बनेगी। इसमें एक माह का समय लगता है। इसलिए मई के अंतिम सप्ताह या जून के पहले सप्ताह में परीक्षाफल घोषित होने की उम्मीद है।