रामनगर- पर्यटन मंत्री ने प्रदेश को दी 6 करोड़ की योजनाओं की सौगात, कोसी बैराज के लिए तैयार हुआ ये प्लान

उत्तराखंड के पर्यटन एवं सिचाई मंत्री सतपाल महाराज ने रामनगर में 6 करोड़ 13 लाख की जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण किया है। जिसमें रामनगर में कोसी पर बने बैराज के पार्कों का सौन्दर्यीकरण कार्य, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की केन्द्र वित्तपोषित योजना, कन्वेंशन सेंटर भवन आदी शामिल है। स्थानीय युवाओं को मिलेगा रोजगार राज्य मंत्री
 | 
रामनगर- पर्यटन मंत्री ने प्रदेश को दी 6 करोड़ की योजनाओं की सौगात, कोसी बैराज के लिए तैयार हुआ ये प्लान

उत्तराखंड के पर्यटन एवं सिचाई मंत्री सतपाल महाराज ने रामनगर में 6 करोड़ 13 लाख की जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण किया है। जिसमें रामनगर में कोसी पर बने बैराज के पार्कों का सौन्दर्यीकरण कार्य, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की केन्द्र वित्तपोषित योजना, कन्वेंशन सेंटर भवन आदी शामिल है।

स्थानीय युवाओं को मिलेगा रोजगार

राज्य मंत्री सतपाल महारज की माने तो रामनगर बैराज में होने वाले कार्यों से यहां घूमने आने वाले पर्यटकों को एक नया पर्यटन स्थल उपलब्ध होगा। इन योजनाओं से स्थानीय युवाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा, जो कि क्षेत्र के विकास में एक अहम भूमिका निभाएगा।

रामनगर- पर्यटन मंत्री ने प्रदेश को दी 6 करोड़ की योजनाओं की सौगात, कोसी बैराज के लिए तैयार हुआ ये प्लान

बता दें कि पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश सराकर काफी तेजी से कार्य कर रही है। 13 जनपदों में 13 नए पर्यटक डेस्टीनेशन बनाई जा रही है। इसके अलावा पर्यटन के क्षेत्र में कई योजनाओं का शुभारंभ पहले ही किया जा चुका है।