रामनगर-रिनेसां में लगा रक्तदान का महाशिविर, समाज के प्रति ऐसे निभाया नैतिक कर्तव्य

रामनगर- क्षेत्र के बसई में स्थित रिनेंसा कॉलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट में लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय काशीपुर के माध्यय से संस्थान में स्वैच्छिक रक्तदान-महादान शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन अरविंद गुसाई, प्रबंध निदेशक आलोक गुसाई व निदेशक कुणाल मदान द्वारा मां सरस्वती को दीप प्रज्जवलित कर किया गया। वहीं संस्थान
 | 
रामनगर-रिनेसां में लगा रक्तदान का महाशिविर, समाज के प्रति ऐसे निभाया नैतिक कर्तव्य

रामनगर- क्षेत्र के बसई में स्थित रिनेंसा कॉलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट में लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय काशीपुर के माध्यय से संस्थान में स्वैच्छिक रक्तदान-महादान शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन अरविंद गुसाई, प्रबंध निदेशक आलोक गुसाई व निदेशक कुणाल मदान द्वारा मां सरस्वती को दीप प्रज्जवलित कर किया गया। वहीं संस्थान द्वारा राजकीय चिकित्सालय की टीम को सम्मानित किया गया।

रामनगर-रिनेसां में लगा रक्तदान का महाशिविर, समाज के प्रति ऐसे निभाया नैतिक कर्तव्य
संस्थान द्वारा आयोजित शिविर में प्रबंध निदेशक आलोक गुसाई व निदेशक कुणाल मदान द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान कर सभी छात्र-छात्राओं को प्रेरित किा। संस्थान में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक शिविर लगाया गया। इस दौरान रक्तदान शिविर में सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। संस्थान के स्टाफ ईशान बागची, यशवीर सिंह रावत, आशीष सेमवाल, अर्चना आदि ने रक्तदान कर सभी को जागरूक किया। शिविर में रक्तदाताओं के ब्लैड-प्रेशन व हीमोग्लोबिन आदि की जांच भी की गई। कुल 62 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

रामनगर-रिनेसां में लगा रक्तदान का महाशिविर, समाज के प्रति ऐसे निभाया नैतिक कर्तव्य

अस्पताल के प्रशांत सिंह, सतीश ठाकुर, सरिता ठाकुर, नितिन कुमार, नाजिम मलिक व नर्स स्मृति के सहयोग से रक्तदान शिविर को सफल बनाया गया। चिकित्सालय द्वारा रक्तदाताओं को ब्लड डोनर कार्ड व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। संस्थान के प्रबंध निदेशक आलोक गुसाई ने बताया कि संस्थान हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन कर समाज को जागरूक कर रहा है। उन्होंने रक्तदान हमारा नैतिक कर्तव्य है। निदेशक कुणाल मदान ने कहा कि रक्तदाता होना गर्व की बात है। हमारा मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं, युवाओं व समाज को रक्तदान के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में दानिश अहमद, ईशान बागची, आरिफ खान, गिरीश चन्द्र शर्मा, किंगशुग पाल, आशीष सेमवाल, यशवीर सिंह, रईस सैफी, रचना, अर्चना, जसप्रीत कौर ने योगदान दिया।