रामनगर-जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर भुप्पी के नाम पर मांगी आठ लाख की रंगदारी, पीडि़त ने डाली रकम तो फिर हुआ पर्दाफाश

पिछले दिनों से भी एक मामला हल्द्वानी में सुनने में आया था। अब रंगदारी का एक और मामला रामनगर में देखने को मिला जहां कुख्यात गैेंगस्टर भुप्पी के नाम पर रामनगर के एक युवक से आठ लाख की रंगदारी का मामला सामने आया। पीडि़त ने डर से 40 हजार की रकम डाल दी। लेकिन इसके
 | 
रामनगर-जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर भुप्पी के नाम पर मांगी आठ लाख की रंगदारी, पीडि़त ने डाली रकम तो फिर हुआ पर्दाफाश

पिछले दिनों से भी एक मामला हल्द्वानी में सुनने में आया था। अब रंगदारी का एक और मामला रामनगर में देखने को मिला जहां कुख्यात गैेंगस्टर भुप्पी के नाम पर रामनगर के एक युवक से आठ लाख की रंगदारी का मामला सामने आया। पीडि़त ने डर से 40 हजार की रकम डाल दी। लेकिन इसके बाद आरोपियों ने उससे फिर रूपयों की डिमांड कर दी। पीडि़ता ने कोतवाली पहुंचकर पूरा किस्सा सुनाया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और मामले में जूट गई।

रामनगर-जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर भुप्पी के नाम पर मांगी आठ लाख की रंगदारी, पीडि़त ने डाली रकम तो फिर हुआ पर्दाफाश
बताया जा रहा है कि रामनगर के मोहल्ला भवानीगंज निवासी रिजवान अंसारी से नगर के दो लोगों से जेल में बंद भूपेंद्र उर्फ भुप्पी के नाम पर आठ लाख रुपये की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर पैसे नहीं दिये तो उसे जान से मार देंगे। डर के मारे रिजवान ने 40 हजार रुपये बैंक खाते में डाल दिए। लेकिन आरोपियों ने रुपयों की डिमांड की। इसकी शिकायत रिजवान ने कोतवाली में तहरीर देकर की। रंगदारी का मामला सामने आते ही पुलिस सर्तक हो गई। पुलिस ने थाना सितारगंज निवासी राहुल श्रीवास्तव व लालकुआं निवासी गुलशेर, भूपेंद्र उर्फ भुप्पी व नासिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आज पुलिस ने राहुल व गुलशेर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि भुप्पी व नासिर की सलिप्ता की जांच की जा रही है।