रामनगर-गाजियाबाद के पर्यटकों ने सीपीयू पर कर दी गंदी-गंदी गालियों की बौछार, बीच सडक़ पर जमकर हुआ तमाशा

रामनगर-प्रदेश के कई जिलों में यातायात व्यवस्था ठीक करने के लिए सीपीयू की तैनाती की गई है। सीपीयू के आने से काफी हद तक सडक़ हादसों में कमी भी आयी है। सबसे पहले राजधानी दून में सीपीयू को कमान सौंपी गई इसके बाद हल्द्वानी में सीपीयू ने मोर्चा संभाला। लोगों को ट्रैफिक पाठ पढ़ाने का
 | 
रामनगर-गाजियाबाद के पर्यटकों ने सीपीयू पर कर दी गंदी-गंदी गालियों की बौछार, बीच सडक़ पर जमकर हुआ तमाशा

रामनगर-प्रदेश के कई जिलों में यातायात व्यवस्था ठीक करने के लिए सीपीयू की तैनाती की गई है। सीपीयू के आने से काफी हद तक सडक़ हादसों में कमी भी आयी है। सबसे पहले राजधानी दून में सीपीयू को कमान सौंपी गई इसके बाद हल्द्वानी में सीपीयू ने मोर्चा संभाला। लोगों को ट्रैफिक पाठ पढ़ाने का काम सीपीयू ने बखूबी किया। वही बाहर से आने वाले पर्यटकों का दुव्र्यवहार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। विगत दिनों नैनीताल में दिल्ली के पर्यटकों ने बीच सडक़ पर खूब तमाशा किया था जिसके बाद पुलिस उन्हें कोतवाली ले गई। अब आज एक और मामला रामनगर में सामने आया। यहां गाजियाबाद से आये पर्यटकों ने सीपीयू जवानों से अभ्रदता की।

रामनगर-गाजियाबाद के पर्यटकों ने सीपीयू पर कर दी गंदी-गंदी गालियों की बौछार, बीच सडक़ पर जमकर हुआ तमाशा

अभ्रदता पर उतर आये दो महिलाएं और पुरूष

पुलिस के अनुसार रामनगर में सीपीयू चेकिंग कर रही थी। इस बीच एक कार सवार बच्चें को गोद में लेकर ड्राइविंग कर रहा था तो सीपीयू ने उसे रोका और कागज दिखाने को कहा। कागज देखते समय एक महिला भी कार से उतर कर आयी और कागज हाथ में ले लिया। सीपीयू जवान ने कागज दिखाने को कहा तो महिला अभ्रदता पर उतर आयी। इसके बाद दूसरी की इंट्री हुई। इस बीच युवक भी सीपीयू से अकडऩे लगा। जिसके बाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। युवक ने सीपीयू जवानों को गंदी-गंदी गालियां दे दी और जबरदस्ती गाड़ी ले जाने लगा। इसका वीडियो राहगीरों ने बना लिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि गलती पर्यटकों की है।

Low platelet count treatment in homeopathy