रामनगर- जमीनी विवाद मे पिता-पुत्र ने युवक को मारी गोली, हुआ आजीवन कारावास, देखिए यह था मामला

सात साल पहले के जमीनी विवाद के कारण युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मामला ललितपुर का है। जहां पर एक युवक अपनी माॅ को 26 जून 2013 को प्लॅाट दिखाने जा रहा था। लेकिन रास्ते पर युवक की धरणीधर शर्मा व उसके पुत्र शैलेन्द्र, शालीन व धीरेंद्र से मुलाकात हो गई। जिनके
 | 
रामनगर- जमीनी विवाद मे पिता-पुत्र ने युवक को मारी गोली, हुआ आजीवन कारावास, देखिए यह था मामला

सात साल पहले के जमीनी विवाद के कारण युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मामला ललितपुर का है। जहां पर एक युवक अपनी माॅ को 26 जून 2013 को प्लॅाट दिखाने जा रहा था। लेकिन रास्ते पर युवक की धरणीधर शर्मा व उसके पुत्र शैलेन्द्र, शालीन व धीरेंद्र से मुलाकात हो गई। जिनके साथ युवक का काफी लम्बे समय से जमीनी विवाद चल रहा था। इस विवाद के चलते धरणीधर शर्मा व उसके पुत्र शैलेन्द्र, शालीन व धीरेंद्र की युवक संजय के साथ परस्पर अनुचित एवं अशिष्ट बातों का प्रयोग लगा।

रामनगर- जमीनी विवाद मे पिता-पुत्र ने युवक को मारी गोली, हुआ आजीवन कारावास, देखिए यह था मामला

जानकारी के अनुसार रास्ते में हुए इस विवाद से धरणीधर शर्मा व उसके पुत्र शैलेन्द्र ने क्रोधित स्वभाव में आकर संजय को गोली मारी दी और गोली मारकर मौके पर फरार हो गए। इस घटना के दौरान घायल संजय को लोगों द्वारा वेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां पर इलाज के चलते युवक की मौत हो गई। युवक की माॅ ने इस घटना की सूचना पुलिस को देते हुए आरोपियों पर कठोर कार्यवाई करने की मांग की है। इसके चलते घटना का खुलासा कोर्ट में हुआ जहां पर सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता घनश्याम पंत एवं अधिवक्ता एडी मैसी ने इस मुकदमे में 19 गवाह पेश किए। इसके साथ ही पंत ने कहा कि न्यायालय ने दोनों पक्षों दलीलें सुनने के बाद आरोपियों धरणीधर, शालीन व धीरेंद्र शर्मा को उम्र कैद की सजा सुनाई है। और पांच-पांच हजार का जुर्माना भी लगाया है। लेकिन शैलेन्द्र को संदेह का लाभ देकर छोड़ दिया गया।