रामनगर-पूर्व जिला पंचायत सदस्य के घर घुसे अराजक तत्व, फिर पुलिस ने जो किया पढक़र दंग रह जायेंगे आप

Ramnagar News-यहां कुछ अराजक तत्वों द्वारा पूर्व जिला पंचायत सदस्य के घर में नशे की हालत में घुसकर उनकी पत्नी व अन्य परिजनों के साथ गाली गलौज करने के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद परिजनों ने शोर मचाया। मौके पर पहुंचे लोगों ने दो लोगों को पकडक़र पुलिस को सौंप
 | 
रामनगर-पूर्व जिला पंचायत सदस्य के घर घुसे अराजक तत्व, फिर पुलिस ने जो किया पढक़र दंग रह जायेंगे आप

Ramnagar News-यहां कुछ अराजक तत्‍वों द्वारा पूर्व जिला पंचायत सदस्य के घर में नशे की हालत में घुसकर उनकी पत्नी व अन्य परिजनों के साथ गाली गलौज करने के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद परिजनों ने शोर मचाया। मौके पर पहुंचे लोगों ने दो लोगों को पकडक़र पुलिस को सौंप दिया जबकि अन्य लोग फरार हो गए।। कंदला हल्दुआ गांव निवासी सुरजीत सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य हैं। उनकी पत्नी माया कौर ने बताया कि पति की गैर मौजूदगी में 16 जनवरी की रात करीब सात लोग उसके घर में घुस आए। घर पर बड़ी बेटी व बेटा मौजूद था।

रामनगर-पूर्व जिला पंचायत सदस्य के घर घुसे अराजक तत्व, फिर पुलिस ने जो किया पढक़र दंग रह जायेंगे आप

घर में घुसे लोग शराब के नशे में परिजनों से गाली गलौज तथा अभद्रता करने लगे। जिससे उनके परिवार में चीख-पुकार मच गई। हो-हल्ला होने पर आसपास के लोग इक_ा हुए तो आरोपी भागने लगे। इस बीच ग्रामीणों ने जिला ऊधमसिंह नगर के जसपुर खुर्द काशीपुर निवासी दो लोगों को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई। आरोप है कि पुलिस ने बिना कोई कार्रवाई किए उन्हें छोड़ दिया। माया कौर ने राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी के पास पहुंचकर मामले की जानकारी देते मदद की गुहार लगाई। लोहनी ने बताया कि यदि पुलिस द्वारा घटना से संबंधित मुकदमा नहीं लिखा गया तो वह जिले के कप्तान से शिकायत करेंगी।