रामनगर-31 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने छोड़ दी डीएलएड प्रवेश परीक्षा, सामने आयी ये बड़ी वजह

रामनगर-प्रदेश में आज डीएलएड की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। इस दौरान 31 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। बड़ी संख्या में परीक्षा से अनुपस्थित होने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई। अभ्यर्थियों का उपस्थित प्रतिशत 68.95 रहा। हालांकि लोग कोरोना वायरस से अभी भी डरे हुए है। प्रवेश परीक्षा 29 शहरों में 184
 | 
रामनगर-31 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने छोड़ दी डीएलएड प्रवेश परीक्षा, सामने आयी ये बड़ी वजह

रामनगर-प्रदेश में आज डीएलएड की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। इस दौरान 31 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। बड़ी संख्या में परीक्षा से अनुपस्थित होने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई। अभ्यर्थियों का उपस्थित प्रतिशत 68.95 रहा। हालांकि लोग कोरोना वायरस से अभी भी डरे हुए है। प्रवेश परीक्षा 29 शहरों में 184 केंद्रों में आयोजित की गई।

धारचूला-काली नदी में समाई स्कार्पियो, सुबह-सुबह मिली दर्दनाक मौत
इस परीक्षा के लिए 40490 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 27920 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। जबकि कुल 12570 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। परिषद कार्यालय के अपर सचिव बृजमोहन रावत के अनुसार कुमाऊं में 16346 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसें से 12104 ने परीक्षा दी। जबकि 4242 अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे पाए। कुमाऊं का उपस्थित प्रतिशत 74.05 रहा।

हल्द्वानी-उत्तराखंड जनकवि बल्ली सिंह चीमा को मिलेगा शिरोमणि हिंदी साहित्यकार सम्मान, इस राज्य ने की घोषणा

गढ़वाल मंडल में प्रवेश परीक्षा के लिए 24144 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 15816 अभ्यर्थी उपस्थित व 8328 अनुपस्थित रहे। गढ़वाल का उपस्थित प्रतिशत 65.51 रहा। माना जा रहा है कि इस बार अभ्यर्थियों द्वारा गलत कोड भरे जाने से उनके परीक्षा केंद्र दूसरे मंडल में चले गए थे। जिस वजह से कई अभ्यर्थी परीक्षा जगह परीक्षा देने नहीं जा पाए। कोई कोविड व अन्य वजह से अनुपस्थित रहे होंगे