देहरादून-सीएम के सलाहकार रमेश भट्ट का फेसबुक पेज हैक, ऐसे किये सारे वीडियो डिलीट

देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट का फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है। उनके पेज से पेज हैक करके उससे सारे वीडियो डिलीट कर दिए हैं। रमेश भट्ट ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है। विगत दिनों रमेश भट्ट स्वरोजगार यात्रा कर लौटे हैं। उन्होंने प्रदेश के कई
 | 
देहरादून-सीएम के सलाहकार रमेश भट्ट का फेसबुक पेज हैक, ऐसे किये सारे वीडियो डिलीट

देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट का फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है। उनके पेज से पेज हैक करके उससे सारे वीडियो डिलीट कर दिए हैं। रमेश भट्ट ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है। विगत दिनों रमेश भट्ट स्वरोजगार यात्रा कर लौटे हैं। उन्होंने प्रदेश के कई जिलों में गांव-गांव घूमकर स्वरोजगार कर रहे लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया।

देहरादून-सीएम के सलाहकार रमेश भट्ट का फेसबुक पेज हैक, ऐसे किये सारे वीडियो डिलीट
रमेश भट्ट ने अपने जानने वालों को सतर्क करते हुए कहा है कि उनके नाम पर कोई गलत चीजें पोस्ट करें तो उसकी रिपोर्ट करें। रमेश भट्ट ने अपने फेसबुक पेज पर विविध प्रकार का जनउपयोगी कंटेंट पोस्ट किया है। भट्ट की वीडियो की लोकप्रियता देखते हुए फेसबुक ने कुछ दिन पहले ही भट्ट का फेसबुक पेज वेरिफाइड किया था। रमेश भट्ट ने इसकी शिकायत उत्तराखंड पुलिस साइबर सेल में दर्ज कराई है।