Ram Mandir : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में तय होगी मंदिर निर्माण की तारीख 

अयोध्या। भगवान राम के मंदिर के निर्माण (Construction) की तारीख तय होने की उम्मीद बढ़ गई है। दिल्ली के बाद अब श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक अयोध्या में प्रस्तावित है। इस बैठक (Meeting) में मंदिर निर्माण की तारीख तय की जाएगी। बैठक मार्च के पहले हफ्ते में होगी। ट्रस्ट ने अयोध्या में राम
 | 
Ram Mandir : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में तय होगी मंदिर निर्माण की तारीख 

अयोध्या। भगवान राम के मंदिर के निर्माण (Construction) की तारीख तय होने की उम्मीद बढ़ गई है। दिल्ली के बाद अब श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक अयोध्या में प्रस्तावित है। इस बैठक (Meeting) में मंदिर निर्माण की तारीख तय की जाएगी। बैठक मार्च के पहले हफ्ते में होगी।
Ram Mandir : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में तय होगी मंदिर निर्माण की तारीख 
ट्रस्ट ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीरामजन्मभूमि न्यास के ब्लू प्रिंट को स्वीकार कर लिया है।  न्यास और विहिप के मॉडल पर ही रामलला के मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। मंदिर निर्माण में न्यास की कार्यशाला में तराश कर रखी गई शिलाओं और खम्भों का उपयोग किया जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra)  के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि मंदिर (Temple) निर्माण के लिए किसी नए मॉडल का प्रस्ताव नहीं है। जरूरत पड़ने पर मौजूदा मॉडल को ही विस्तार दिया जा सकता है। प्रस्तावित राम मंदिर के एक तल के निर्माण के लिए पत्थर तराशे जा चुके हैं जो कार्यशाला में रखे हुए हैं। इन्हीं शिलाओं, पत्थरों और खम्भों से निर्माण शुरू होगा।