RAM MANDIR: राम मंदिर के नए मॉडल पर लगी मुहर, अब ऐसा होगा रामलला का मंदिर

श्री राम मंदिर निर्माण (Shri Ram Temple Construction) की भव्यता पर उठ रहे सवालों पर विराम लग गया है। सभी की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए, मंदिर के मॉडल (Mandir Model) की डिजाइन को नए सिरे से अंतिम रूप दे दिया गया है। इस मॉडल पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram
 | 
RAM MANDIR: राम मंदिर के नए मॉडल पर लगी मुहर, अब ऐसा होगा रामलला का मंदिर

श्री राम मंदिर निर्माण (Shri Ram Temple Construction) की भव्यता पर उठ रहे सवालों पर विराम लग गया है। सभी की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए, मंदिर के मॉडल (Mandir Model) की डिजाइन को नए सिरे से अंतिम रूप दे दिया गया है। इस मॉडल पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) ने अंतिम मुहर भी लगा दी है। नए मॉडल के अनुसार मंदिर को और भी भव्य बनाया जाएगा।

RAM MANDIR: राम मंदिर के नए मॉडल पर लगी मुहर, अब ऐसा होगा रामलला का मंदिर

मंदिर में पांच की जगह छह आसमान छूते शिखर होंगे। परकोटा भी पांच एकड़ में फैला रहेगा। पूर्व प्रस्तावित मॉडल (Proposed model) के परिवर्तन के कारण मंदिर की लंबाई-चौड़ाई और ऊंचाई तीनों ही बढ़ गई है। इसी कारण मंदिर का क्षेत्रफल भी बढ़ गया है। अब इसके अनुसार ही मंदिर निर्माण सामग्री (Temple Building Material) की व्यवस्था की जाएगी। हालांकि भूमि पूजन की तारीख तय होने के बाद तैयारियां तेजी से चल रही है।

http://www.narayan98.co.in/

RAM MANDIR: राम मंदिर के नए मॉडल पर लगी मुहर, अब ऐसा होगा रामलला का मंदिर

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8