Ram Mandir : रामलला का चढ़ावा गिनने की जिम्‍मेदारी इन्‍हें मिली

अयोध्या। रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के चढ़ावे की गिनती की जिम्मेदारी (responsibility) अब एसबीआई को मिली है। कड़ी निगरानी में भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारी (employees) हर महीने पांच और 20 तारीख को करेंगे। अभी तक चढ़ावे की गिनती परिसर (campus) के कर्मचारी व पुजारियों की देखरेख में ही होती थी। रामजन्मभूमि (Ramjanmabhoomi) तीर्थ क्षेत्र
 | 
Ram Mandir : रामलला का चढ़ावा गिनने की जिम्‍मेदारी इन्‍हें मिली

अयोध्या। रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के चढ़ावे की गिनती की जिम्‍मेदारी  (responsibility) अब एसबीआई को मिली है। कड़ी निगरानी में भारतीय स्‍टेट बैंक के कर्मचारी (employees)  हर महीने पांच और 20 तारीख को करेंगे। अभी तक चढ़ावे की गिनती परिसर (campus) के कर्मचारी व पुजारियों की देखरेख में ही होती थी।
Ram Mandir : रामलला का चढ़ावा गिनने की जिम्‍मेदारी इन्‍हें मिली
रामजन्मभूमि (Ramjanmabhoomi) तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय के आग्रह पर न्यासी बिमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र एवं संघ के प्रांत कार्यवाह डॉ. अनिल मिश्र ने इस सम्बन्ध में एसबीआई (SBI) के अधिकारियों से बातचीत की और उन्‍हें चढ़ावे की गिनती की जिम्मेदारी सौंपी।