Ram Mandir: दुल्‍हन की तरह सजाई जा रही राम नगरी, प्रधानमंत्री मोदी देखेंगे त्रेता युग की झलक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction) के लिए भूमि पूजन करने अयोध्या आएंगे। इस दौरान उन्हें हर तरफ त्रेता युग की झलक देखने को मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी के आने से पहले अयोध्या को नई-नवेली दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के हेलीकाप्टर साकेत महाविद्यालय में बनाए
 | 
Ram Mandir: दुल्‍हन की तरह सजाई जा रही राम नगरी, प्रधानमंत्री मोदी देखेंगे त्रेता युग की झलक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction) के लिए भूमि पूजन करने अयोध्या आएंगे। इस दौरान उन्‍हें हर तरफ त्रेता युग की झलक देखने को मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी के आने से पहले अयोध्या को नई-नवेली दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के हेलीकाप्टर साकेत महाविद्यालय में बनाए जा रहे हेलीपैड (Helipad) पर उतरेंगे। यहां से प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से रामजन्मभूमि के लिए रवाना होंगे।

Ram Mandir: दुल्‍हन की तरह सजाई जा रही राम नगरी, प्रधानमंत्री मोदी देखेंगे त्रेता युग की झलकसाकेत कॉलेज से रामजन्मभूमि और हनुमानगढ़ी जाने वाले मार्ग के दोनों तरफ सभी भवनों की दीवारों पर त्रेता युग की झलक (Glimpse of treta yuga) प्रर्दशन के लिए रामायण कालीन प्रसंगों की आकृतियों (Shapes) को उकेरा जा रहा है। इनमें भगवान राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्नन, हनुमान जी और ऐसे ही त्रेता युग से जुड़ी तस्वीरों को आकृति दी जा रही है। इसके अलावा अयोध्या के प्रमुख मार्ग जिससे प्रधानमंत्री का काफिला (Prime Minister’s convoy) गुजरेगा उसके दोनों तरफ स्थित भवनों को भी पीले रंग से रंगा जा रहा है। एक ही रंग में सराबोर सभी मकान रामजन्मभूमि और हनुमानगढ़ी की ओर जाने वाले मार्ग की शोभा और बढ़ा रहे हैं।

http://www.narayan98.co.in/

Ram Mandir: दुल्‍हन की तरह सजाई जा रही राम नगरी, प्रधानमंत्री मोदी देखेंगे त्रेता युग की झलक

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8