Ram Mandir: गर्भगृह में ही प्रतिष्ठित होंगे रामलला, विशेष लॉकर में रखी गई है नींव पूजित सामग्री

राम मंदिर (Ram Mandir) भूमि पूजन के बाद से ही मंदिर निर्माण (Temple Construction) कार्य की तैयारियां जोरों से चल रही है। राम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण के बाद रामलला गर्भगृह में ही प्रतिष्ठित किए जाएंगे। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Ram Janmabhoomi Tirth Kshetra Trust) के महासचिव चंपत राय ने कहा कि मंदिर बनाने
 | 
Ram Mandir: गर्भगृह में ही प्रतिष्ठित होंगे रामलला, विशेष लॉकर में रखी गई है नींव पूजित सामग्री

राम मंदिर (Ram Mandir) भूमि पूजन के बाद से ही मंदिर निर्माण (Temple Construction) कार्य की तैयारियां जोरों से चल रही है। राम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण के बाद रामलला गर्भगृह में ही प्रतिष्ठित किए जाएंगे। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Ram Janmabhoomi Tirth Kshetra Trust) के महासचिव चंपत राय ने कहा कि मंदिर बनाने के बाद भी रामलला अपने पूर्व के निर्धारित स्थान पर प्रतिष्ठित होंगे।

Ram Mandir: गर्भगृह में ही प्रतिष्ठित होंगे रामलला, विशेष लॉकर में रखी गई है नींव पूजित सामग्री

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि पांच अगस्त को भूमि पूजन के समय नींव में रखी गई सभी पूजित सामग्रियों को सावधानीपूर्वक विशेष लॉकर (Locker) में रखवा दिया गया है। इन सभी पूजित सामग्रियों को रामलला (Ramlala) के गर्भगृह के ठीक नीचे नींव का कार्य पूरा होने के पश्चात यथावत रखा जाएगा। नींव में रखी सामग्रियों में मूल्यवान धातुओं का इतना वजन है कि उसे सामान्य अलमारी नहीं झेल सकती है। इस पूजन में 48 हजार की धनराशि भी है। इसी कारण इसे विशेष लॉकर में रखा गया है।

http://www.narayan98.co.in/

Ram Mandir: गर्भगृह में ही प्रतिष्ठित होंगे रामलला, विशेष लॉकर में रखी गई है नींव पूजित सामग्री

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8