Ram Mandir: एक हजार साल तक ऐसा ही खड़ा रहे रामलला का मंदिर, बनाई जा रही है ऐसी योजना

अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर निर्माण (Ram Temple Construction) का कार्य तेजी से चल रहा है। राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला का मंदिर दो सौ खंभों पर खड़ा किया जाएगा। रामलला का मंदिर एक हजार साल तक ऐसा ही खड़ा रहे, इसके लिए योजना बनाई गई है। नींव को डेढ़ हजार साल तक सुरक्षित रखने
 | 
Ram Mandir: एक हजार साल तक ऐसा ही खड़ा रहे रामलला का मंदिर, बनाई जा रही है ऐसी योजना

अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर निर्माण (Ram Temple Construction) का कार्य तेजी से चल रहा है। राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला का मंदिर दो सौ खंभों पर खड़ा किया जाएगा। रामलला का मंदिर एक हजार साल तक ऐसा ही खड़ा रहे, इसके लिए योजना बनाई गई है। नींव को डेढ़ हजार साल तक सुरक्षित रखने की तकनीक अपनाई जा रहे हैं। मंदिर निर्माण की कार्यदाई संस्था इसके लिए विशेषज्ञों (Experts) की मदद भी ले रही है।

Ram Mandir: एक हजार साल तक ऐसा ही खड़ा रहे रामलला का मंदिर, बनाई जा रही है ऐसी योजनाराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र (Ram janm Bhumi Tirth Kshetra) के सूत्र ने बताया कि मंदिर की नींव में लगे खंभों में लोहे का प्रयोग नहीं होगा। इन खंभों को एक-एक मीटर व्यास के तीस मीटर गहरे गड्ढे में स्थापित किया जाएगा। और इन खंभों के ऊपर दो फीट से अधिक ऊंचाई का कंक्रीट का प्लेटफार्म बनाया जाएगा, जिसके ऊपर मंदिर का धरातल होगा। सीबीआरआई (CBRI) और आईआईटी (IIT) के विशेषज्ञों ने भूकंप रोधी तकनीकी दृष्टि से जांच करने के बाद अपनी राय लार्सन एंड टुब्रो (L&T) संस्था को दी है।

http://www.narayan98.co.in/

Ram Mandir: एक हजार साल तक ऐसा ही खड़ा रहे रामलला का मंदिर, बनाई जा रही है ऐसी योजना

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8