Ram Mandir: अब इस महीने में शुरू होगा श्री राम मंदिर का निर्माण, शिलान्यास की हो रही है तैयारी

अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण (Shri Ram Temple Construction) का कार्य अब अक्टूबर में शुरू होगा। श्रावण, भाद्रपद और आश्विन के महीने में कोई भी शुभ कार्य नहीं होता है, इसी कारण अक्टूबर में पड़ने वाले नवरात्र (Navratra) में ही मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास पूजन की तैयारी की जा रही हैं। 26 जून
 | 
Ram Mandir: अब इस महीने में शुरू होगा श्री राम मंदिर का निर्माण, शिलान्यास की हो रही है तैयारी

अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण (Shri Ram Temple Construction) का कार्य अब अक्टूबर में शुरू होगा। श्रावण, भाद्रपद और आश्विन के महीने में कोई भी शुभ कार्य नहीं होता है, इसी कारण अक्टूबर में पड़ने वाले नवरात्र (Navratra) में ही मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास पूजन की तैयारी की जा रही हैं।
Ram Mandir: अब इस महीने में शुरू होगा श्री राम मंदिर का निर्माण, शिलान्यास की हो रही है तैयारी26 जून को अयोध्या में हुई बैठक के बाद संतों ने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) से श्री राम मंदिर के शिलान्यास करने के लिए अयोध्या (Ayodhya) आने का आग्रह किया था। पता चला है कि अक्टूबर में होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम को एक भव्य आयोजन बनाने के लिए बड़े पैमाने पर इसकी ब्रांडिंग (Branding) भी की जाएगी।

http://www.narayan98.co.in/

Ram Mandir: अब इस महीने में शुरू होगा श्री राम मंदिर का निर्माण, शिलान्यास की हो रही है तैयारी

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

साथ ही सुन्नी वक्फ बोर्ड (Sunni Waqf Board) ने भी यह तय किया है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई 5 एकड़ जमीन पर अयोध्या में मस्जिद का निर्माण (Construction of Mosque) भी अक्टूबर में ही शुरू होगा। मस्जिद निर्माण के लिए 14 संसद सदस्य ट्रस्ट गठित हो चुका है। इस ट्रस्ट (Trust) में कुछ वरिष्ठ धर्मगुरु और वास्तविक भी शामिल हैं। ट्रस्ट जल्द ही इसकी घोषणा करेगा।