Ram Mandir: इस घंटे से गूंजेगी की कई किलोमीटर तक आवाज, इन्होंने किया दान

राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण के लिए भारी संख्या में राम भक्त अलग-अलग भेंट चढ़ा रहे हैं। श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद अब तक मंदिर निर्माण के लिए करोड़ों रुपए का चढ़ावा आ चुका है। इसी बीच 4500 किलोमीटर का सफर कर एक 613 किलो का घंटा (bell) रामलाल को भेंट
 | 
Ram Mandir: इस घंटे से गूंजेगी की कई किलोमीटर तक आवाज, इन्होंने किया दान

राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण के लिए भारी संख्या में राम भक्त अलग-अलग भेंट चढ़ा रहे हैं। श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद अब तक मंदिर निर्माण के लिए करोड़ों रुपए का चढ़ावा आ चुका है। इसी बीच 4500 किलोमीटर का सफर कर एक 613 किलो का घंटा (bell) रामलाल को भेंट किया गया है।
Ram Mandir: इस घंटे से गूंजेगी की कई किलोमीटर तक आवाज, इन्होंने किया दान
बता दें कि यह घंटा तमिलनाडु के रामेश्वरम (Rameshwaram) से लाया गया है। इसे लीगल राइट काउंसिल (legal right council) ने भेंट किया है। घंटे की खास बात यह है कि इसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई देती है। बता दें कि 17 सितंबर को रामेश्वरम् से निकली राम रथयात्रा 21 दिन में 10 राज्यों से होकर बुधवार को अयोध्या पहुंच गई। यात्रा में कुल 18 लोग शामिल थे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र में पूजन के बाद तमिलनाडु की महिला राजलक्ष्मी मांडा ने राम मंदिर ट्रस्ट को घंटा भेंट किया।
                     http://www.narayan98.co.in/
Ram Mandir: इस घंटे से गूंजेगी की कई किलोमीटर तक आवाज, इन्होंने किया दान                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8pa

WhatsApp Group Join Now
News Hub