Ram Mandir: आज अयोध्या जाएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, देखेंगे शिलान्यास की तैयारियां

श्री राम मंदिर निर्माण (Shri Ram Temple Construction) की भूमि पूजन की तारीख तय होने के बाद तैयारियां तेजी से चल रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज अयोध्या जाकर राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास और भूमि पूजन के कार्यक्रम की तैयारियां देखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पांच अगस्त को अयोध्या पहुंचकर भूमि पूजन करेंगे।
सीएम इस मौके पर अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों (Development works) की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे और प्रधानमंत्री द्वारा अयोध्या के लिए कुछ नहीं परियोजना की शुरुआत करने की घोषणा की संभावना का भी आकलन करेंगे। अयोध्या जिला प्रशासन (District Administration) ने मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम के लिए पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को प्रस्तावित भूमि पूजन पर रोक लगाने की मांग की याचिका को खारिज (Dismiss) कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन न करने की आशंका के आधार पर कोर्ट इस मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकता। हालांकि कोर्ट ने भूमि पूजन कार्यक्रम के आयोजकों व राज्य सरकार (State Government) से इस बात की अपेक्षा की है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग व शारीरिक दूरी बनाकर गाइडलाइंस (Guidelines) के अनुसार ही कार्यक्रम करेंगे।
