Rajyasabha: राज्यसभा के लिए बना ऐतिहासिक दिन, साढ़े तीन घंटे में पास हुए इतने बिल

राज्यसभा (Rajyasabha) के लिए 22 सितंबर का दिन ऐतिहासिक दिन बन गया है। क्योंकि राज्यसभा में इस दिन मात्र साढ़े तीन घंटे में 7 विधेयक (bills) पास हो गए हैं। हालांकि विपक्षी सांसदों ने 8 सदस्यों के निलंबन के कारण सदन की कार्यवाही का विरोध किया। लेकिन इससे पहले ही सभी बिल पास हो चुके
 | 
Rajyasabha: राज्यसभा के लिए बना ऐतिहासिक दिन, साढ़े तीन घंटे में पास हुए इतने बिल

राज्यसभा (Rajyasabha) के लिए 22 सितंबर का दिन ऐतिहासिक दिन बन गया है। क्योंकि राज्यसभा में इस दिन मात्र साढ़े तीन घंटे में 7 विधेयक (bills) पास हो गए हैं। हालांकि विपक्षी सांसदों ने 8 सदस्यों के निलंबन के कारण सदन की कार्यवाही का विरोध किया। लेकिन इससे पहले ही सभी बिल पास हो चुके थे।
Rajyasabha: राज्यसभा के लिए बना ऐतिहासिक दिन, साढ़े तीन घंटे में पास हुए इतने बिलबता दें कि ज्यादातर बिलों पर सदस्यों की भागीदारी काफी कम रही और मंत्री का जवाब भी बेहद संक्षिप्त रहा। लेकिन इसके बावजूद भी सभी विधेयकों को पास कराने के लिए राज्यसभा की कार्यवाही का समय 1 घंटा बढ़ाया गया।

जानिए कौन-कौन से बिल हुए पारित
• भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान विधि (संशोधन) बिल-2020। इसमें पांच नए बने आईआईआईटी को राष्ट्रीय महत्व का घोषित किया जाएगा।
• आवश्यक वस्तु (संशोधन) बिल-2020। इसके तहत भंडारण सीमा को खत्म किया गया है।
• बैंक नियमन (संशोधन) बिल-2020। जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा के लिए सहकारी बैंकों को आरबीआई की निगरानी में लाया जाएगा।
• कंपनी संशोधन विधेयक-2020 भी पास हुआ। इसमें कुछ निश्चित अपराधों में जुर्माना नहीं लगेगा।
• नेशनल फोरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी बिल-2020
• राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी बिल-2020
• कराधान एवं अन्य कानून (निश्चित प्रावधानों में रियायत एवं संशोधन) बिल-2020
                   http://www.narayan98.co.in/
Rajyasabha: राज्यसभा के लिए बना ऐतिहासिक दिन, साढ़े तीन घंटे में पास हुए इतने बिल                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8