हल्द्वानी- सांसद बलूनी का एक और मास्टर स्ट्रोक, अब उत्तराखंड के 16 हजार शिक्षकों को ऐसे पहुंचाया लाभ

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने आज राज्यसभा में नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन अमेंडमेंट बिल पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सहित सभी राज्यसभा सदस्यों का आभार प्रकट किया है। बता दें कि इस बिल के
 | 
हल्द्वानी- सांसद बलूनी का एक और मास्टर स्ट्रोक, अब उत्तराखंड के 16 हजार शिक्षकों को ऐसे पहुंचाया लाभ

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने आज राज्यसभा में नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन अमेंडमेंट बिल पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सहित सभी राज्यसभा सदस्यों का आभार प्रकट किया है। बता दें कि इस बिल के पास होने से उत्तराखंड के सोलह हजार शिक्षकों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। सांसद बलूनी ने कहा कि विशिष्ट बीटीसी की मान्यता का प्रकरण उत्तराखंड में लंबे समय से लंबित था। जिस कारण उत्तराखंड के सोलह हजार शिक्षक प्रभावित हो रहे थे और उन्हें वरिष्ठता सहित अनेक लाभ प्राप्त करने में विलंब हो रहा था। इस बिल के पास होने से उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है।

हल्द्वानी- सांसद बलूनी का एक और मास्टर स्ट्रोक, अब उत्तराखंड के 16 हजार शिक्षकों को ऐसे पहुंचाया लाभ

निरंतर फॉलो कर किया कार्य

बलूनी ने कहा कि मोदी सरकार की संवेदना, विभागों की लंबित प्रकरणों के प्रति निस्तारण की सोच से हर वर्ग को राहत देने का अभियान पुष्ट हुआ है। आपको बता दें कुछ दिन पूर्व विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों के संगठन ने सांसद बलूनी से भेंट करके उनकी समस्या के समाधान का अनुरोध किया था। जिस पर उन्होंने निरंतर इस विषय को फॉलो किया और उनके संगठन को प्रगति से अवगत कराते रहें। आज बिल के राज्यसभा में विधिवत पारित होने के बाद सांसद बलूनी ने प्रसन्नता जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी विभागीय मंत्री जावड़ेकर और सभी राज्यसभा सांसदों आभार प्रकट किया।