नई दिल्ली-कांग्रेस में सीएम पद को लेकर सस्पेंस हुआ खत्म, राहुल ने इन्हें बनाया राजस्थान का पायलट

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क- दो दिन तक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर लगातार चली वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की बैठकों के बाद आज पार्टी अध्यक्ष की तरफ से यह निर्णय ले लिया गया। राजस्थान के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी अशोक गहलोत को दी गई है, जबकि सचिन पायलट को राज्य का उप मुख्यमंत्री बनाया गया
 | 
नई दिल्ली-कांग्रेस में सीएम पद को लेकर सस्पेंस हुआ खत्म, राहुल ने इन्हें बनाया राजस्थान का पायलट

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क- दो दिन तक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर लगातार चली वरिष्‍ठ कांग्रेस नेताओं की बैठकों के बाद आज पार्टी अध्‍यक्ष की तरफ से यह निर्णय ले लिया गया। राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री की जिम्‍मेदारी अशोक गहलोत को दी गई है, जबकि सचिन पायलट को राज्‍य का उप मुख्‍यमंत्री बनाया गया है। सचिन साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष भी बने रहेंगे। प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया गया कि सभी नेताओं और विधायकों से चर्चा के बाद आम सहमति से फैसला लिया गया कि राज्‍य के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत होंगे। उनके साथ सचिन पायलट को डिप्‍टी सीएम बनाया जाएगा। वही कांग्रेस विधायक दल बैठक की तैयारियां शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि थोड़ी देर में गहलोत जयपुर पहुंचेंगे। सूत्रों की माने तो मुख्‍यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 17 दिसंबर को आयोजित होगा।

नई दिल्ली-कांग्रेस में सीएम पद को लेकर सस्पेंस हुआ खत्म, राहुल ने इन्हें बनाया राजस्थान का पायलट

अशोक गहलोत बने राजस्थान के नये सीएम

राजस्थान का सीएम चुने जाने को लेकर राहुल के घर चल रही बैठक खत्म हो गई है।सचिन पायलट ने कहा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और विधायकों का आभारी हूं जिन्होंने अशोक गहलोत जी को सीएम बनाने का फैसला लिया था। जनता ने हमें जिम्मेदारी दी है। तीनों राज्यों में जनता नाराज थी, इसलिए अपना फैसला सुनाया। केंद्र में भी यूपीए की सरकार बनेगी। मुझे जब भी मौका मिला उसे पूरा किया है। राहुल जी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे भी निभाउंगा।